जयपुर में रिंग रोड से 16 फीट नीचे गिरी कार, दो बच्चों सहित सात की मौत
जयपुर के प्रहलादपुरा इलाके में एक दुखद घटना में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से नीचे गिर गई जिससे दो बच्चों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुई। मृतक दो परिवारों के सदस्य थे और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर रिंग रोड से 16 फीट नीचे गिर गई। हादसा जयपुर के प्रहलादपुरा इलाके में शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ।
कार में सवार दो परिवारों के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो बच्चों सहित सात लोगों के शव मिले हैं। कार में सवार लोगों के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर उनके स्वजन से बात की गई।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
प्रहलादपुरा पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि सभी मृतक दो परिवारों के सदस्य थे। सभी हरिद्वार में कार चालक कालूराम के पिता की अस्थि विसर्जन के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया।
देर रात रिंग रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार को क्रेन की मदद से सीधा करवाया कर बाहर निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।