Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, ATC से मिले गलत निर्देश से हुए चूक

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 11:40 PM (IST)

    जयपुर हवाई अड्डे पर एटीसी की गलती से बड़ा हादसा टल गया। एटीसी ने एक विमान को गलत रनवे पर उतरने की अनुमति दी, जबकि दूसरा विमान उड़ान भरने वाला था। पायलटों की सतर्कता से टक्कर टल गई। डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा। (फाइल)

    जागरण संवाददाता, जयपुर : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक नॉन शेडयूल्ड विमान (गैर अनुसूचित उड़ान) सीएस-जीएलई रनवे पर जाने के दौरान गलत टैक्सी वे पर मोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ऐसा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गलत दिशा निर्देश मिलने के चलते हुआ। फॉलो मी टैक्सी नहीं होने के कारण विमान कुछ देर वहीं खड़ा रहा।

    बाद में एटीसी को गलती का अहसास हुआ और फॉलो मी टैक्सी को भेज कर विमान को दोबारा सही टैक्सी वे पर लगाया गया। इसके बाद विमान को रनवे तक सुरक्षित पहुंचाया गया और फ्लाइट ने सामान्य प्रक्रिया के तहत टेकआफ किया।

    इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गलत टैक्सी वे पर पहुंचने के समय दूसरी फ्लाइट की आवाजाही नहीं थी। ऐसे में अगर वे यदि कोई दूसरे विमान की आवाजाही होती तो कोई हादसा हो सकता है।