Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 साल की उम्र में CA बनकर रच दिया इतिहास, जयपुर के ताराचंद बने मिसाल; रिटायरमेंट के बाद किया बड़ा कारनामा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:50 AM (IST)

    जयपुर के 71 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्टेट बैंक आफ इंडिया से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने सीए परीक्षा पास की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा संचालित सीए पाठ्यक्रम को सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है। अग्रवाल ने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

    Hero Image
    71 की उम्र में ताराचंद अग्रवाल बने चार्टर्ड अकाउंटेंट (फाइल फोटो)

    जेएनएन, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाले ताराचंद अग्रवाल ने 71 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर ली है। स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) से सेवानिवृत होने के बाद अग्रवाल ने सीए की परीक्षा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वह चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्य करेंगे। बैंक से सेवानिवृति के बाद उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो युवाओं के लिए एक कठिन चुनौती है। उन्होंने बेहद कठिन मानी जाने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर के साबित किया है कि वे सेवानिवृति के बाद भी सक्रिय रहेंगे।

    काफी कठीन माना जाता है CA एग्जाम

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा संचालित सीए पाठ्यक्रम को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परीक्षाओं में से एक माना जाता है। वित्तीय कानूनों एवं प्रथाओं में नवीनता को दर्शाने के लिए लगातार अपडेट रहना पड़ता है।

    इसमें उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों की संख्या काफी कम होती है। यह एक ऐसा पाठ्क्रम है जिसके लिए सालों तक केंद्रित अध्ययन और व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। अग्रवाल ने कहा,उम्र सिर्फ एक संख्या है। स्पष्ट लक्ष्य, एक अनुशासित ²ष्टिकोण और ²ढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर सकता है।

    रविवार को जारी हुआ था परिणाम

    अग्रवाल की कहानी सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत से कहीं ज्यादा लोगों के मार्गदर्शन की है। यह दर्शाती है कि आजीवन सीखने, लचीलेपन और अदम्य मानवीय भावना से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सीए का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी किया गया है।