वुहान में कोरोना का पर्दाफाश करने वाली चीनी पत्रकार पुरस्कार के लिए नामित
झान ने वुहान में कोरोना संक्रमण के सामने आने के शुरुआती दिनों में इसकी रिपोर्टिग की थी। वकील से पत्रकार बनी झान को पिछले साल मई में झगड़ा और परेशानी पैदा करने आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली, आइएएनएस। वुहान में कोरोना वायरस के प्रसार को दुनिया के सामने लाने वाली चीनी पत्रकार झांग झान ( Zhang Zhan) को रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स (आरएसएफ) पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने झान को जेल में डाल दिया है। झान को उनकी साहसिक पत्रकारिता के लिए नामित किया गया है। झान ने वुहान (Wuhan) में कोरोना संक्रमण के सामने आने के शुरुआती दिनों में इसकी रिपोर्टिग की थी। वकील से पत्रकार बनी झान को पिछले साल मई में झगड़ा और परेशानी पैदा करने आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिसंबर में उसे दोषी ठहराया गया था और जेल में डाल दिया गया था।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक झान की रिहाई के लिए दुनिया भर में आवाज उठ रही है। पिछले हफ्ते 38 साल की झान के स्वजन ने कहा था कि उसकी हालत बहुत ही दयनीय हो गई है और वह मौत के कगार पर पहुंच गई है। सोमवार को अपने नामांकन में आरएसएफ ने कहा कि वुहान की सड़कों और अस्पतालों से कोरोना संक्रमितों की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो दिखाते हुए झान सरकार के लिए खतरा बन गई थीं।
पिछले सप्ताह झान के भाई ने ट्वटिर पर बताया कि वह काफी कमजोर हो गईं हैं और शायद अधिक दिनों तक जीवित न रहें। उन्होंने बताया कि झान 5 फीट 10 इंच लंबी हैं और उनका वजन मात्र 40 किलोग्राम रह गया है। RSF ईस्ट एशिया ब्यूरो हेड सेड्रिक अलवियानी ( Cedric Alviani) ने झान को चीन में पत्रकारिता का प्रतीक बताया। उन्होंने आगे कहा, ' चीन के प्रशासन को कभी उसे जज नहीं करना चाहिए। उन्हें एक वीरांगना की तरह सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर वो वुहान गईं थीं। '
Citizen journalist Zhang Zhan was detained in May 2020 for reporting on the Wuhan coronavirus outbreak. Her health in prison has seriously deteriorated. On this #EndImpunityDay we again urge the Chinese authorities to release Ms Zhang and all those detained for their reporting. pic.twitter.com/62BmR256iP
— UK in China 🇬🇧 (@ukinchina) November 2, 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।