Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वुहान में कोरोना का पर्दाफाश करने वाली चीनी पत्रकार पुरस्कार के लिए नामित

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 01:53 AM (IST)

    झान ने वुहान में कोरोना संक्रमण के सामने आने के शुरुआती दिनों में इसकी रिपोर्टिग की थी। वकील से पत्रकार बनी झान को पिछले साल मई में झगड़ा और परेशानी पैदा करने आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    वुहान में कोरोना का पर्दाफाश करने वाली चीनी पत्रकार पुरस्कार के लिए नामित

    नई दिल्ली, आइएएनएस। वुहान में कोरोना वायरस के प्रसार को दुनिया के सामने लाने वाली चीनी पत्रकार झांग झान ( Zhang Zhan) को रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स (आरएसएफ) पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने झान को जेल में डाल दिया है। झान को उनकी साहसिक पत्रकारिता के लिए नामित किया गया है। झान ने वुहान (Wuhan) में कोरोना संक्रमण के सामने आने के शुरुआती दिनों में इसकी रिपोर्टिग की थी। वकील से पत्रकार बनी झान को पिछले साल मई में झगड़ा और परेशानी पैदा करने आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिसंबर में उसे दोषी ठहराया गया था और जेल में डाल दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक झान की रिहाई के लिए दुनिया भर में आवाज उठ रही है। पिछले हफ्ते 38 साल की झान के स्वजन ने कहा था कि उसकी हालत बहुत ही दयनीय हो गई है और वह मौत के कगार पर पहुंच गई है। सोमवार को अपने नामांकन में आरएसएफ ने कहा कि वुहान की सड़कों और अस्पतालों से कोरोना संक्रमितों की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो दिखाते हुए झान सरकार के लिए खतरा बन गई थीं।

    पिछले सप्‍ताह झान के भाई ने ट्वटिर पर बताया क‍ि वह काफी कमजोर हो गईं हैं और शायद अधिक दिनों तक जीवित न रहें। उन्‍होंने बताया क‍ि झान 5 फीट 10 इंच लंबी हैं और उनका वजन मात्र 40 किलोग्राम रह गया है। RSF ईस्‍ट एशिया ब्‍यूरो हेड सेड्रिक अलवियानी ( Cedric Alviani) ने झान को चीन में पत्रकारिता का प्रतीक बताया। उन्‍होंने आगे कहा, ' चीन के प्रशासन को कभी उसे जज नहीं करना चाहिए। उन्‍हें एक वीरांगना की तरह सम्‍मानित किया जाना चाहिए क्‍योंक‍ि अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर वो वुहान गईं थीं। '