Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पैर धुलवाने के बाद सुर्खियों में रघुवर, जानिए कब किस नेता ने उठवाए जूते

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 09:44 AM (IST)

    एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रघुवार दास एक थाली में खड़े दिख रहे हैं और महिलाएं उनका पैर धो रही है।

    पैर धुलवाने के बाद सुर्खियों में रघुवर, जानिए कब किस नेता ने उठवाए जूते

    नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। ऐसा माना जाता है राजनेताओं को अपने सार्वजनिक जीवन में ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे लोगों के बीच गलत संदेश जाए क्योंकि उन्हें समाज का आदर्श माना जाता है और वे लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन, कभी वह ऐसा कर गुजरते हैं जो ना सिर्फ सुर्खियां बनती हैं बल्कि लोगों के बीच वह हंसी के पात्र भी बनते हैं। ऐसे एक नहीं कई मामले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं ने धोए रघुवर के पैर
    ताज़ा मामला झारखंड का है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रघुवर दास एक थाली में खड़े दिख रहे हैं और महिलाएं उनका पैर धो रहीं हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा का कहना है इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसके पीछे भाजपा की दलील ये है कि पैर धुलाई एक पारंपरिक स्वागत का हिस्सा था जो आदिवासी संस्कृति में बेहद आम बात है। यहां पर मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। रघुवर दास पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिनके साथ यह विवाद जुड़ा हो इससे पहले भी इस तरह की चीजें कुछ अन्‍य नेताओं के साथ हो चुकी हैं।

    डीएसपी ने साफ की थी मायावती की जूती
    मायावती उस वक़्त तब विवादों में आ गईं थीं जब एक वायरल वीडियों में लोगों ने देखा कि किस तरह से उनकी सुरक्षा में तैनात डीएसपी उनकी जूती साफ कर रहा था। डीएसपी पदम सिंह को लखनऊ में 3 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती की सुरक्षा में लगाया गया था। इसके बाद से वह लगातार 2012 तक मायावती के साथ सुरक्षा में तैनात रहे। दलित समाज से जुड़ा होने के कारण वह मायावती के भी करीबी हो गए। चंद दिनों में ही वह मायावती के निजी सुरक्षा अधिकारी भी बन गए। बसपा सरकार में वह डीएसपी रहते हुए मायावती की जूती पोंछने के कारण विवादों में रहे थे।

    पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उठाए राहुल गांधी की चप्पल
    यह साल 2015 के दिसंबर की घटना है जब राहुल गांधी के साथ पुडुच्चेरी दौरे पर गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को कांग्रेस के उपाध्यक्ष की चप्पल उठाते हुए देखा गया।

    दरअसल, जब राहुल ने बाढ़ से प्रभावित एक इलाके में पानी पार करने के लिए चप्पल उतारी तो नारायणसामी ने उसे अपने हाथ में उठा लिया। इसके बाद 68 साल के नारायणसामी ने उस वक़्त 45 साल के राहुल के सामने चप्पलें रखीं। जिसे राहुल गांधी ने बिना कुछ कहे चप्पलें पहन लीं।