Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद फिर सामने आए स्पेशलाइज फोर्स के पैरा कमांडो

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 12:01 PM (IST)

    आतंकियों ने शनिवार तड़के एक बार फिर से सेना के कैंप पर हमला किया है। एक सप्‍ताह के अंदर सेना पर हुआ यह पांचवां आतंकी हमला है।

    सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद फिर सामने आए स्पेशलाइज फोर्स के पैरा कमांडो

    नई दिल्ली स्‍पेशल डेस्‍क। आतंकियों ने शनिवार तड़के एक बार फिर से सेना के कैंप पर हमला किया है। एक सप्‍ताह के अंदर सेना पर हुआ यह पांचवां आतंकी हमला है। इससे पहले आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर अपने साथियों को छुड़ा लिया था। आज हुए इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं और कुछ अन्‍यों के घायल होने की खबर है। यह हमला सेना की टाइगर डिवीजन की सुंजवां ब्रिगेड पर किया गया है। हमले के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आस-पास के स्‍कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हमले के बाद शहर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आतंकियों से निपटने के लिए पैरा कमांडो (स्‍पेशल फोर्स) को रवाना कर दिया गया है। क्विक रिएक्‍शन टीम से जुड़े यह कमांडो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पैरा कमांडो

    यहां पर यह बता देना जरूरी होगा कि स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडो ने ही पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। स्पेशल फोर्स के ये जवान जल थल और वायु में दुश्मन से लोहा लेने में पूरी तरह से सक्षम होते हैं। इनकी ट्रेनिंग भी इसी प्रकार की काफी मुश्किल होती है। इनकी एक खासियत ये भी है कि इनकी पहचान हर वक्त छिपी होती है और इनके चेहरे ढके होते हैं। यह कमांडो हाईटैक वैपंस से पूरी तरह से लैस होते हैं। इससे जुड़े हर कमांडो को समय आने पर टीम को लीड करने के साथ जीपीएस डिवाइस का इस्‍तेमाल करते हुए और सभी की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए आगे बढ़ने, सामने आने वाली इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर अपनी तैयारी करने, जंगल में रहते हुए नक्‍शे की मदद से इलाकों का पता लगाने जैसी अहम ट्रेनिंग भी दी जाती है। 

    अत्‍याधुनिक हथियार से लैस 

    इन कमांडो के पास अत्‍याधुनिक हथियार होते हैं जो रात हो या दिन सभी तरह के ऑपरेशन में बेहद कारगर साबित होते हैं। इनके पास मौजूद हथियारों में इंसास राइफल, एके राइफल्‍स, X-95 असाल्‍ट राइफल्‍स, हाईपावर ब्राॅनिंग, ग्‍लॉक पिस्‍टल, हैकलर और कोच एमपी 5 सब‍मशीनगन, कार्ल गुस्‍ताव राइफल्‍स जैसे हथियार शामिल होते हैं। इनके अलावा इनके पास इलेक्‍ट्रॉनिक सर्विलॉन्‍स सिस्‍टम, स्‍नाइपर टीम जिनके पास ड्रेगुनॉव एसवीडी, माउजर SP66, हैकलर एंड कोच MSG-90 स्‍नापर राइफल्‍स होती है। इन हथियारों को लेकर इनकी एक खास ट्रेनिंग भी होती है।

    अफजल गुरू की बरसी 

    आपको बता दें कि आज ही आतंकी अफजल गुरू की बरसी भी है। इसको लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस हमले के बाद यह आशंका सच साबित हो गई है। इसको लेकर खुफिया अलर्ट भी जारी किया गया था। आपको बता दें कि 9 फरवरी 2013 को ही अफजल गुरू को दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी। वह संसद पर हमले का दोषी था। अफजल गुरू के नाम पर पहले से ही घाटी में सियासत चली आ रही है। अलगाववादी नेता बार-बार अफजल को शहीद बताते रहे हैं। इसके अलवा 11 फरवरी को जेकेएलएफ के आतंकी मकबूल बट्ट की बरसी भी है। इसी के कारण पहले से ही 9 से 11 फरवरी तक के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया था। यहां पर एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर अलर्ट होने की वजह से इस तरह का हमला कैसे हुआ।

    विंटर ओलंपिक में किम और ट्रंप के हमशक्ल बने चर्चा का विषय, कहा- हमें चाहिए शांति

    पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले

    7 फरवरी, 2018

    जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आईईडी ब्लास्ट में भारतीय सेना के तीन जवान सहित 6 लोग घायल हो गए।

    6 फरवरी, 2018

    जम्मू-कश्मीर में राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया। आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था। इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए। इस हमले में एक पुलिस कर्मी मौके पर ही शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल पुलिसकर्मी ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

    5 फरवरी, 2018

    ककपोड़ा में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। कोई हताहत नहीं।

    03 फरवरी, 2018

    त्राल में सीआरपीएफ पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका गया, चार घायल।

    24 जनवरी, 2018

    जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जबकि मुठभेड़ स्थल के समीप प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई में एक किशोर की जान चली गई।

    9 जनवरी 2017

    आतंकियों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के जीआरईएफ कैम्प पर धावा बोल दिया। इस हमले में तीन नागरिक की मौत हो गई।

    16 जनवरी 2017

    कश्मीर के अनंतनागर जिले के पहलगाम इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

    12 फरवरी 2017

    कुलगाम जिले के फ्रिजल इलाके में नागबल में हुए आतंकी हमले में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि 2 नागरिक की भी मौत हो गई। इस हमले में 24 घायल हुए। हालांकि, सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।

    14 फरवरी 2017

    बांदीपुरा जिले के हाजन इलाके के पार्रेय इलाके में हुए आतंकी हमले में तीन की मौत हो गई छह घायल हुए। जबकि, एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया। वहीं, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में हुए आतंकी हमले में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ। इसमें घटना में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।

    पाकिस्‍तान को अमेरिका से मिल सकता है एक और झटका, बढ़ जाएंगी मुश्किलें

    23 फरवरी 2017

    कश्मीर के शोपियां जिले के मुलू चित्रगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि एक घायल हुए। इस हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया।

    5 मार्च 2017

    पुलवामा जिले के त्राल में हुए आतंकी हमले में 1 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया जबकि पांच घायल हो गए। दो आतंकियों को भी मार गिराया गया।

    15 मार्च 2017

    कुपवाड़ा जिले के ह्यहामा इलाके में हुए आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

    10 अप्रैल 2017

    कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों की मुठभेड़े में चार आतंकियों को मार गिराया गया।

    13 जून 2017

    आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में धावा बोल दिया। इसमें 10 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। इसी दिन कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में सीआरपीएफ बलों को निशाना बनाकर कई ग्रेनेड हमले किए गए। हालांकि, सेना के जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में वह भागने से सफल रहे।

    16 जून 2017

    आतंकियों ने अनंतनाग जिले के अचबल में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

    10 जुलाई 2017

    आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस पर दक्षिणी कश्मीर के श्रीनगर जम्मू नेशनल हाइवे पर धावा बोल दिया। 56 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही इस बस पर हुए आतंकी हमले में पांच महिला समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 घायल हुए।

    14 अगस्त 2017

    स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों में ग्रेनेड से हमला कर दिया।

    27 अगस्त 2017

    दो तीन आतंकियों ने पुलवामा टाउन के हाई सिक्योरिटी जोन माने जानेवाले डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में घुसकर हमला कर दिया। इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

    1 सितंबर 2017

    जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस को लेकर जा रही एक बस पर आतंकियों ने धावा बोल दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

    9 सितंबर 2017

    आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस स्टैंड के पास पुलिस दल पर हमला बोल दिया। इस घटना में एक पुलिसवाले की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। यह घटना गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जगह से महज 500 यार्ड की दूसरी पर हुई।

    21 सितंबर 2017

    जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे से लगते बनिहाल टाउन में एक सुरक्षाकर्मी पर तीन आतंकियों ने हमला कर दिया। इन तीनों की पहचान अकीब अहमद, गजनफर और मोहम्मद आरिफ के तौर पर हुई। इन तीनों ने हाल में ही आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था। जबकि, पुलवामा में एक अन्य ग्रेनेड हमले में दो नागरिक की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए।

    28 सितंबर 2017

    छुट्टी में अपने घर हाजिन आए बीएसएफ कांस्टेबल रमीज पर्रेय को आतंकियों ने घर से खींचकर गोली मार दी।

    3 अक्टूबर 2017

    जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के 182वीं बटालियन पर आत्मघाती हमला कर दिया। इस घटना में बीएसएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए जबकि तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में बीएसएफ के अन्य जवान भी घायल हो गए।

    बलूचिस्‍तान के बच्चों को लेकर आतंकियों की नई ब्रिगेड बना रहा है पाकिस्तान!

    7 नवंबर 2017

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इस दौरान मुठभेड़ की चपेट में आकर एक आम नागरिक भी घायल हो गया।

    जुलाई 2016

    कुपवाड़ा में सेना का एक जवान शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

    जून 2016

    पुलवामा में CRPF टीम पर हमला, आठ जवान शहीद, 28 जवान घायल

    जून 2016

    बिजबेहड़ा में CRPF टीम पर हमला, हमले में तीन जवान शहीद

    मई 2016

    श्रीनगर में दो जगह पुलिसकर्मियों पर हमला, हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद

    जनवरी 2016

    पठानकोट में एयरबेस पर हमला, 7 जवान शहीद, 20 घायल