Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष 10 मीडिया ग्रुप के जर्नलिस्ट विश्वास न्यूज की फैक्ट चेकिंग-वेरिफिकेशन फेलोशिप में हुए प्रशिक्षित

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 08:40 PM (IST)

    जागरण न्यू मीडिया (JNM) के फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता प्रशिक्षण विंग विश्वास न्यूज ने देश के 10 प्रमुख न्यूज संगठनों के 20 पत्रकारों को प्रशिक्षित करने का काम किया। एक साल तक चले फैक्ट-चेकिंग एंड न्यूज वेरिफिकेशन फेलोशिप का समापन 30 नवंबर को किया गया।

    Hero Image
    जागरण न्यू मीडिया के विश्वास न्यूज ने साल भर चलने वाले फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन कार्यक्रम का किया समापन।

    नई दिल्ली, जेएनएन। जागरण न्यू मीडिया (JNM) के फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता प्रशिक्षण विंग विश्वास न्यूज ने देश के 10 प्रमुख न्यूज संगठनों के 20 पत्रकारों के लिए एक साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम के समापन सम्मेलन में पत्रकारों को फेलोशिप के प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस फेलोशिप को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने मेटा के साथ मिलकर शुरू किया था, जिसमें विश्वास न्यूज को ज्ञान और प्रशिक्षण देने के लिए भागीदार के रूप में शामिल किया गया था। 'फैक्ट-चेकिंग एंड न्यूज वेरिफिकेशन फेलोशिप' का समापन 30 नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत सूचनाओं को रोकने की दी गई ट्रेनिंग

    इस सम्मेलन के दौरान, जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा, 'इस कार्यक्रम के जरिए प्रमुख मीडिया समूहों के पत्रकारों के लिए फैक्ट चेक ट्रेनिंग को लेकर मेटा और IAMAI के साथ काम करके हमें बहुत खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि 20 साथियों की टीम न्यूज़रूम 2.0 में परिवर्तन लाएगी। हम इन साथियों को ज्ञान, सूचना और उपकरण की जानकारी प्रदान करके खुशी महसूस कर रहे हैं। ताकि जो न्यूज इकोसिस्टम को बाधित कर रहा है, उस गलत सूचना के खतरे की पहचान और सत्यापन करके उसे रोका जा सके।'

    झूठी खबरों को परखने और रोकने पर प्रशिक्षण

    जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय ने कहा कि विश्वास न्यूज का अर्थ भरोसा है। उन्होंने कहा, 'विश्वास न्यूज और जागरण न्यू मीडिया के जरिए हमारा प्रयास है कि हम अपने पाठकों को विश्वसनीय और भरोसेमंद खबरें दें।' उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के जरिए हम और हमारे साथी ने सीखा है कि कैसे झूठी खबरों की पहचान और उसकी जांच किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने झूठी खबरों को पहचान करके उसे रोकने का वादा किया है। उन्होंने कहा, 'मैं सभी प्रतिभागियों और हमारे भागीदारों मेटा और IAMAI को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इसका अवसर दिया।'

    फेक न्यूज को रोकने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित

    बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में चल रहे मुख्यधारा के मीडिया जगत को गलत और फेक सूचनाओं को पहचानने, रोकने और समझने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम बनाना है। जानकारी के अनुसार, इन 10 प्रमुख मीडिया संगठनों में से दो समर्पित फेलो को विश्वास न्यूज के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों के तहत भाग लेने और ट्रेनिंग करने के लिए चुना गया। बता दें कि पांच दिवसीय कार्यशालाओं का संचालन करने के लिए विभिन्न शिक्षण मॉड्यूल का उपयोग किया गया। साथ ही इसके साल भर दैनिक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में 50 से अधिक फैक्ट-चेकिंग टूल्स पर चर्चा की गई और प्रतिभागियों को उन्हें पेशेवर फैक्ट-चेकर्स में बदलने के लिए जानकारी दी गई।

    विभिन्न न्यूज संस्थान हुए शामिल

    इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरण न्यू मीडिया ने द इंडियन एक्सप्रेस, द हिंदू, हिंदुस्तान टाइम्स, एशियानेट न्यूज, मनोरमा ऑनलाइन, लोकमत, डेक्कन हेराल्ड, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, प्रजावाणी और मातृभूमि सहित मीडिया जगत के 20 पत्रकारों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दिया।

    ये भी पढ़ें: हाइब्रिड आतंकीः कश्मीर में आतंक फैलाने का पाकिस्तान का नया तरीका, जानिए कैसे काम करते हैं ये

    ये भी पढ़ें: Fact Check: FIFA वर्ल्ड कप में ब्राजील का समर्थन करती नजर आ रही है शेख हसीना वाजेद की यह तस्वीर फेक है

    comedy show banner
    comedy show banner