Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज मिश्रा बने जागरण न्यू मीडिया के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:55 PM (IST)

    मनोज मिश्रा को जागरण न्यू मीडिया का चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर बनाया गया है। ह्यूमन रिसोर्स लीडरशिप और टैलेंट मैनेजमेंट में मनोज के पास दो दशकों से भी लंबा अनुभव है। वे जागरण न्यू मीडिया में अपनी नये रोल में कर्मचारियों में कार्यकुशलता को बढ़ाने और ऑफिस के ह्यूमन रिसोर्स सिस्टम को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने उनका स्वागत किया।

    Hero Image
    मनोज मिश्रा को दो दशकों से अधिक का अनुभव है (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जागरण प्रकाशन के डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने मनोज मिश्रा को चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) नियुक्त किया है। वे जागरण न्यू मीडिया परिवार में टैलेंट, कल्चर और वैल्यू सिस्टम को मजबूत करेंगे।

    उनके पास ह्यूमन रिसोर्स लीडरशिप, टैलेंट मैनेजमेंट, संस्थान में सकारात्मक व्यवहार बढ़ाने और बिजनेस गोल हासिल करने का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है। वे अपनी नॉलेज और विशेषज्ञता से कंपनी के लिए प्रभावशाली लीडरशिप मैनेजमेंट और प्रमुख प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार वर्क कल्चर बनाने में एक्सपर्ट

    ह्यूमन रिसोर्स में मनोज का व्यापक अनुभव है। वे जागरण न्यू मीडिया में विविधता, समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने और एक शानदार वर्क कल्चर का निर्माण करने में एक्सपर्ट हैं। वे जागरण न्यू मीडिया में अपनी नये रोल में कर्मचारियों में कार्यकुशलता को बढ़ाने और ऑफिस के ह्यूमन रिसोर्स सिस्टम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

    अपनी इस नई भूमिका से उत्साहित जागरण न्यू मीडिया के CHRO मनोज मिश्रा ने कहा, 'जागरण न्यू मीडिया के साथ इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए मैं रोमांचित हूं। मैं एक विविधतापूर्ण और समावेशी वर्क प्लेस बनाने पर फोकस करूंगा, जहां विभिन्न दृष्टिकोणों का स्वागत किया जाएगा। मैं वर्क प्लेस में योगदान देने के लिए तत्पर हूं। इस दौरान मेरा प्रयास रहेगा कि हम लगातार बेहतर करते रहें।'

    सीईओ भरत गुप्ता ने किया स्वागत

    मनोज मिश्रा का स्वागत करते हुए जागरण न्यू मीडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भरत गुप्ता ने कहा, 'जागरण न्यू मीडिया परिवार में मनोज का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उनके व्यापक अनुभव, अभिनव दृष्टिकोण और ह्यूमन रिसोर्स में उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड पर हमें विश्वास है कि वे पॉजिटव और प्रोडक्टिव वर्क प्लेस बनाने में योगदान देंगे। मेरा मानना ​​है कि मनोज वर्क प्लेस में विविधता, समानता और समावेशिता (DEI) ढांचे को बढ़ावा देंगे। इस दौरान वे जागरण न्यू मीडिया परिवार में शानदार वर्क कल्चर को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

    प्रोडक्ट, टेक, ई-कॉमर्स, ह्यूमन रिसोर्स और रिटेल क्षेत्र में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ मनोज वैश्विक स्तर पर और भारत में विभिन्न स्टार्टअप व नामी ऑर्गनाइजेशन को बनाने और उनके विस्तार करने वाली फाउंडिंग टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

    जागरण न्यू मीडिया के बारे में

    जागरण न्यू मीडिया के यूजर की संख्या 97.5 मिलियन से ज्यादा है। इसने भारत में शीर्ष समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया कंटेंट पब्लिश करती है, जिसमें एक दिन में 7,000 से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल होते हैं।

    जागरण न्यू मीडिया तथ्यात्मक और विश्वसनीय सामग्री तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नए भारत को एक समावेशी और प्रगतिशील समाज के लिए ज्ञान, सूचना और आवाज के साथ सशक्त बनाता है। कंपनी के पास राष्ट्रीय और हाइपरलोकल समाचारों को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइटें हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।

    इसके अलावा 3 भाषाओं में एक लीडिंग हेल्थ वेबसाइट, www.onlymyhealth.com; महिला फोकस पोर्टल, www.herzindagi.com, 3 भाषाओं में और शिक्षा के लिए एक केंद्रित वेबसाइट, www.jagranjosh.com भी है। यहां तक कि 12 भाषाओं में एक फेक्ट चेक वेबसाइट, www.vishvasnews.com और एक इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस, रॉकेटशिप फिल्म्स भी इस पेशकश में योगदान देता है।