Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Fatafat News App: फटाफट पढ़िए बड़ी खबरें 70 शब्दों में, जागरण न्यू मीडिया ने लॉन्च किया नया न्यूज एप

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 08:23 PM (IST)

    जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने दो मोबाइल एप- जागरण फटाफट और जागरण लोकल को लॉन्च किया है। जागरण फटाफट और जागरण लोकल एप्स समाचार पाठकों के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। इन एप्स को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया है जो समाचार पाठकों को तेज स्पेशल और उपयोगी अपडेट के साथ आगे रहने में मदद करता है।

    Hero Image
    फटाफट और हाइपरलोकल खबरों के लिए जागरण न्यू मीडिया लाया नए ऐप

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) ने दो मोबाइल एप- जागरण फटाफट और जागरण लोकल को लॉन्च किया है। जागरण फटाफट 70 शब्दों में रीडर्स तक खबरें पहुंचाता हैं, जबकि जागरण लोकल स्थानीय, विश्वसनीय और स्पष्ट खबरों को यूजर्स तक पहुंचाने की पेशकश करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जागरण फटाफट और जागरण लोकल' एप्स समाचार रीडर्स के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। इन एप्स को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया है, जो समाचार रीडर्स को तेज, स्पेशल और उपयोगी अपडेट के साथ आगे रहने में मदद करता है।

    नई पेशकश जागरण फटाफट अपनी भरोसेमंद, विश्वसनीय और संक्षिप्त सामग्री के साथ रीडर्स के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण पैदा करती है। जागरण फटाफट के साथ रीडर्स महज 70 शब्दों में खबर का पूरा सार समझ सकते हैं। इस प्रारूप में पाठक ब्रेकिंग न्यूज के अलावा खेल जगत, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी रुझानों तक अपनी पहुंच स्थापित कर सकते हैं।

    अपने नए कलेवर के साथ जागरण लोकल एक ऑल-इन-वन गाइड बनने के लिए तैयार है, जो रीडर्स को उनके स्थानीय परिवेश से जोड़ने में मदद करता है। जागरण लोकल एप के जरिए अब 12 राज्यों और 45 से अधिक शहरों की खबरें रीडर्स तक तुरंत पहुंच रही हैं। इस एप में तेज जानकारी और 24 घंटे खबरें अपडेट हो रही हैं। एप में मैन्युअली राज्य और शहर को चुनने का विकल्प भी मौजूद है। 

    जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा,

    आज सूचना का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है। ऐसे समय में हमारा एप रीडर्स को उनकी पसंदीदा सामग्री से सशक्त बनाएगा। जागरण लोकल के साथ हम स्थानीय समुदायों तक अपनी पहुंच को मजबूत करना चाहते हैं और हिंदी भाषी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और भी सशक्त करना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि डिजिटल के लगातार बदलते दौर में रीडर्स की रुचि के हिसाब से बदलते हुए नए ट्रेंड्स को पहचानना और उनपर सामग्री प्रस्तुत करना यह काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में 70 शब्दों में जागरण फटाफट की ओर से प्रस्तुत की गई सामग्री रीडर्स को सशक्त बनाएगी। ये एप्स पारंपरिक न्यूज प्लेटफॉर्म्स से अलग हैं, जो कि रीडर्स को इंटरैक्टिव और उनके लिए उपयोगी सामग्री को पहुंचाने में सक्षम है।

    जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने कहा,

    जागरण फटाफट के लॉन्च से रीडर्स द्वारा समाचार और स्थानीय स्तर की खबरों को पढ़ने का तरीका बदल जाएगा। हमारा प्रयास सार्थक और भरोसेमंद सामग्री प्रदान करना रहा है और ऐसे बहुत-से रीडर्स हैं, जो शॉर्ट फॉर्मेट में खबरें पढ़ना चाहते हैं, उनकी जरूरतों को पूरा कर हम अपने रीडर्स की संख्या को बढ़ाना चाहते हैं।

    जागरण लोकल का उद्देश्य आपके शहर-कस्बे की खबर को उपलब्ध कराना है, जो हमारी मुख्य ताकत है। इस नई पहल के जरिए हम और बड़े क्षेत्र को कवर करेंगे।

    जागरण फटाफट और जागरण लोकल एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://jagranapps.bio.link/

    7.9 करोड़ से अधिक यूजर्स तक जागरण न्यू मीडिया की पहुंच है। इसके साथ ही कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री भी पब्लिश करती है, जिसमें एक दिन में सात हजार से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली वेबसाइटें हैं। जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।

    इसके अतिरिक्त तीन भाषाओं में एक प्रमुख स्वास्थ्य वेबसाइट www.onlymyhealth.com, तीन भाषाओं में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाला पोर्टल www.herzindagi.com और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली एक केंद्रित वेबसाइट www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में तथ्यों को जांचने वाली वेबसाइट www.vishvasnews.com और एक गेमिंग वेबसाइट www.jagranplay.com भी है।

    संपर्क:

    श्रेया सलूजा (shreya.saluj@jagrannewmedia.com)

    comedy show banner
    comedy show banner