फेक न्यूज की छुट्टी करने के लिए विश्वास न्यूज का वॉट्सऐप चैनल लॉन्च, झूठी खबरों से मिलेगी यूजर्स को मुक्ति
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ने अपना WhatsApp ब्रॉडकास्टिंग चैनल लॉन्च किया है। ऐसे में यूजर्स वॉट्सऐप पर लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट्स और वीडियो प्राप्त कर सकेंगे। यूजर्स अपना नंबर नाम और कोई भी पहचान संबंधी जानकारी बताए बिना विश्वास न्यूज वॉट्सऐप चैनल का हिस्सा बन सकते हैं और विश्वास न्यूज से लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकेंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ने अपना WhatsApp ब्रॉडकास्टिंग चैनल लॉन्च किया है। ऐसे में यूजर्स वॉट्सऐप पर लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट्स और वीडियो प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को समय-समय पर फैक्ट चेकिंग टूल्स, मीडिया साक्षरता से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त होगी।
यूजर्स अपना नंबर, नाम और कोई भी पहचान संबंधी जानकारी बताए बिना विश्वास न्यूज वॉट्सऐप चैनल का हिस्सा बन सकते हैं और विश्वास न्यूज से लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकेंगे।
जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने कहा,
पिछले पांच वर्षों से विश्वास न्यूज पाठकों को फैक्ट चेक रिपोर्ट्स और मीडिया साक्षरता प्रशिक्षण के साथ गलत सूचनाओं की सफलतापूर्वक पहचान करने और उनका मुकाबला करने के लिए सशक्त बना रहा है। विश्वास न्यूज का यह नया चैनल पाठकों को अपना नंबर या अन्य निजी जानकारी साझा किए बिना वॉट्सऐप के जरिए हमारी सेवाओं से जुड़ने में मदद करता है। साथ ही पाठकों को फेक न्यूज से निपटने के लिए एक और प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है।
तकनीकी दिग्गज कंपनी मेटा के ब्रॉडकास्ट टूल से वॉट्सएप में कम्युनिकेशन किया जाता है। यह लोगों और संस्थाओं से महत्वपूर्ण अपडेट हासिल करने का एक सरल, विश्नसनीय और निजी तरीका है। यूजर्स के पास यह सुविधा होगी कि वे अन्य चैट से अलग विभिन्न चैनलों को अपने वॉट्सऐप पर अपडेट्स टैब में देख सकते हैं।
भारत में हुए लॉन्च के तहत बीसीसीआई, कटरीन कैफ और अक्षय कुमार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं और व्यक्तियों के चैनल को भी लॉन्च किया गया।
वॉट्सऐप का यह नया फीचर एक प्रकार से वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है। इसमें एडमिन अपने सब्सक्राइबर को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर्स और पोल भेज सकते हैं। वॉट्सऐप सर्च करने वाला फीचर भी उपलब्ध करा रहा है, जहां पर यूजर्स को विश्वास चैनल मिलेगा, जिसमें वे फैक्ट चेकिंग से संबंधित सभी अपडेट्स के साथ ही स्कैम्स, फेक न्यूज और आपको नुकसान पहुंचाने वाले दावों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
विश्वास न्यूज के पास प्रमाणित और प्रशिक्षित फैक्ट चेकर्स की एक टीम है, जो कि संस्थान की संपादकीय नीति और इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) कोड के अनुसार फेक न्यूज की जांच करती है। यहां यह सुनिश्चित किया जाता है कि पाठकों के पास किसी भी तरह की फेक न्यूज न पहुंच सके।
इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा। विश्वास न्यूज के WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
विश्वास न्यूज
विश्वास न्यूज, जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट है। यह हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, असमिया, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गजराती सहित 12 भाषाओं में उपलब्ध है। विश्वास न्यूज इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) से प्रमाणित है, जो कि दुनिया के चुनिंदा फैक्ट चेंकिग मीडिया पोर्टलों में से एक है। साथ ही यह अपने पाठकों को जागरूक बनाने के मकसद से मीडिया साक्षरता अभियान का भी संचालन करता है।
जागरण न्यू मीडिया
7.9 करोड़ से अधिक यूजर्स तक जागरण न्यू मीडिया की पहुंच है। इसके साथ ही कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री भी पब्लिश करती है, जिसमें एक दिन में सात हजार से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली वेबसाइटें हैं। जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त तीन भाषाओं में एक प्रमुख स्वास्थ्य वेबसाइट www.onlymyhealth.com, तीन भाषाओं में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाला पोर्टल www.herzindagi.com और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली एक केंद्रित वेबसाइट www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में तथ्यों को जांचने वाली वेबसाइट www.vishvasnews.com और एक गेमिंग वेबसाइट www.jagranplay.com भी है।
संपर्क: shreya.saluja@jagrannewmedia.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।