जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी, INMAI की DAC में सह-अध्यक्ष चुने गए
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल (DAC) में जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता को एक नई जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि डीएसी में जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता को मेटा के डायरेक्टर और एड बिजनेस हेड अरुण श्रीनिवास के साथ सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया को एक बार फिर से बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल (DAC) में जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता को एक नई जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि डीएसी में जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता को मेटा के डायरेक्टर और एड बिजनेस हेड अरुण श्रीनिवास के साथ सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीएमओ विवेक मल्होत्रा को डीएसी का नया अध्यक्ष चुना गया है, जबकि जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता व मेटा के डायरेक्टर और एड बिजनेस हेड अरुण श्रीनिवास को सह-अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्या है DAC?
IAMAI के तहत डीएसी के तकरीबन 110 से अधिक सक्रिय सदस्यों में एजेंसीज, पब्लिशर्स, एडटेक और मार्केट कंपनियां शामिल हैं। डीएसी के साथ लगभग 500 ब्रांड, 250 एंजेसियां और 100 पब्लिशर्स जुड़े हुए हैं। डीएसी डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र की ग्रोथ के लिए हितधारकों के साथ काम कर रहा है। डीएसी के 18 साल के सफर में विज्ञापन क्षेत्र को नई ऊचाईयां मिली हैं। इस क्षेत्र में विज्ञापन खर्च एक फीसद से बढ़कर 30-34 फीसद हो गया, जिसमें डीएसी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
डीएसी ने एक बिलिंग और भुगतान रिकवरी प्रक्रिया (BNPP) को अस्तित्व में लाया था, जो IAMAI पब्लिशर्स और एजेंसियों को समय पर भुगतान करने में मदद करती है।
नई टीम डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र के विकास में डीएसी और उसके हितधारकों को लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। साथ ही टीम सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ नियमित रूप से बातचीत करना जारी रखेगी, ताकि रेगुलेटरी डिस्कशन्स और डिसीजन मेकिंग में डिजिटल विज्ञापन कम्युनिटी से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की जा सके।
जागरण न्यू मीडिया
7.3 करोड़ से अधिक यूजर्स तक जागरण न्यू मीडिया की पहुंच है। इसके साथ ही कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री भी पब्लिश करती है, जिसमें एक दिन में सात हजार से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली कई वेबसाइट हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त तीन भाषाओं में एक प्रमुख स्वास्थ्य वेबसाइट www.onlymyhealth.com, तीन भाषाओं में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाला पोर्टल www.herzindagi.com और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली एक केंद्रित वेबसाइट www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में तथ्यों को जांचने वाली वेबसाइट www.vishvasnews.com और एक गेमिंग वेबसाइट www.jagranplay.com भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।