Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण जोश ने इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018 जारी की

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Mar 2018 02:47 PM (IST)

    जागरण जोश द्वारा सरकारी और प्राइवेट एमबीए संस्थानों का सर्वेक्षण कुछ प्रामाणिक मानदंडों के आधार पर किया गया है तथा उन्हें उनकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिग दी गयी है।

    जागरण जोश ने इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018 जारी की

    नई दिल्ली।  देश के अग्रणी मीडिया समूह संस्थान जागरण न्यू मीडिया / जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) का हिस्सा तथा भारत की नंबर 1 शिक्षा वेबसाइट जागरण जोश ने दुनिया के सबसे बड़े अनुसंधान एजेंसियों में से एक कंटार टीएनएस के सहयोग से भारत के टॉप एमबीए संस्थानों की एक विस्तृत रैंकिंग जारी की है। जागरण जोश द्वारा सरकारी और प्राइवेट एमबीए संस्थानों का सर्वेक्षण कुछ प्रामाणिक मानदंडों के आधार पर किया गया है तथा उन्हें उनकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिग दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018

    सही डेटा के आधार पर आज के प्रतियोगी माहौल में एमबीए संस्थानों तथा प्रोफेशनल हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की क्वालिटी में विकास की इच्छा के उदेश्य से इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018 जारी की गयी है।  इसके अंतर्गत भारत में स्थित विभिन्न एमबीए कॉलेजों में छात्रों के एजुकेशन कैपसिटी के साथ साथ इंडस्ट्री परसेप्शन सहित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया गया है ।

    इंस्टीट्यूट (संस्थान) रैंकिंग 2018 के अंतर्गत भारत के प्राइवेट संस्थान के छात्रों के विचार तथा कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी उनकी धारणाओं का समावेश किया गया है, जिसे अक्सर दूसरे संस्थान नजरअंदाज कर देते हैं।

    अधिकतर रैंकिंग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए सर्वेक्षण के डेटा पर आधारित होते हैं और इनमें विशेषतः एमबीए कॉलेजों से संबंधित मुख्य विषयों पर ही गौर किया जाता है। जबकि आजकल आवश्यकता है एक समग्र रैंकिंग ढ़ांचे की जिसके अंतर्गत एमबीए प्रोग्राम्स की पेशकश करने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों का आकलन उनके द्वारा किये गए प्रयासों के आधार पर किया जा सके।

    इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018 को इस लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से डेटा आधारित मानकों और अन्य विशेष पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है।

    जागरण जोश – कंटार टीएनएस 'इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2018' को तीन चरणों में संपन्न किया गया। इस अध्ययन का उद्देश्य भारत के टॉप एमबीए संस्थानों का चयन करना था।

    सही इंस्टीट्यूट की पहचान कर जागरण जोश और कंटार टीएनएस ने एक व्यापक परिचर्चा और डेस्क रिसर्च के जरिए देश के टॉप 250 एमबीए संस्थानों की सूची तैयार की।

    तथ्यात्मक आंकड़े के जरिये रैंकिग को और प्रमाणिक बनाने के लिए डेस्क रिसर्च एवं फील्ड विजिट के अंतर्गत पहले से ही चयनित संकेतकों के आधार पर जानकारी एकत्र कर डेस्क रिसर्च किया गया। विभिन्न मापदंडों के आधार पर तथ्यात्मक जानकारी और विभिन्न स्रोतों के माध्यम से 500 संस्थानों की जानकारी इकट्ठा की गयी।

    फेस-टू-फेस इंटरव्यू और ईमेल / फोन पर प्रतिक्रिया के जरिये छात्रों और नियोक्ताओं की आम अवधारणा को समझने के लिए,चयनित संस्थानों और रिक्रूटर कंपनियों से सर्वेक्षण हेतु कंटार टीएनएस टीम द्वारा संपर्क किया गया. परसेप्शन सर्वे छात्रों के साथ फेस- टू- फेस इंटरव्यू के आधार पर किया गया।

    इस रैंकिग के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्रदान किया गया।

    जागरण समूह के बारे में

    जागरण समूह मीडिया उद्योग, प्रिंट, डिजिटल, रेडियो या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय बन चूका है. इस समूह का नेतृत्व जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) कर रहा है। दैनिक जागरण 100 से अधिक संस्करणों के साथ 15 राज्यों में फैले अपने नेटवर्क के साथ अलग-अलग भाषाओं में 12 से अधिक प्रिंट संस्करण प्रकाशित कर रहा है। दैनिक जागरण भारत में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार है। जागरण समूह का ही एफएम रेडियो चैनल 'रेडियो वन' 39 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और पिछले वर्ष से मुंबई और बैंगलूरू में नंबर वन एफएम बना हुआ है। जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) इसी समूह का डिजिटल विंग है जो 10 डिजिटल मीडिया पोर्टल के साथ भारत के इंटरनेट दर्शकों में 10% तक अपनी पहुँच रखती है। जेएनएम हिंदी समाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य डोमेन में कार्य कर रहे वेब पोर्टलों में सबसे अग्रणी पोर्टल है।

    टीएनएस समूह के बारे में

    कंटर टीएनएस एक प्रमुख ग्लोबल लीडर है जो मार्केट रिसर्च से सम्बंधित है। टीएनएस विश्व की सबसे बड़ी रिसर्च एजेंसियों में से एक है जो दुनिया भर में विभिन्न उद्योग कार्यक्षेत्रो की विशिष्ट विकास रणनीतियों पर अपनी पैनी नजर रखती है। रिसर्च और कंसल्टेशन विषयों के पूरे स्पेक्ट्रम पर काम करने वाला यह एक स्पेशलिष्ट ब्रांड है। यहां 30000 लोग कार्य करते हैं और यह 100 देशों में ग्राहकों के लिए प्रेरणादायक निरीक्षण और बिजनेस स्ट्रेटेजी प्रदान करता हैं। टीएनएस नेटवर्किंग कंटर का एक हिस्सा है। यह दुनिया के सबसे बड़े निरीक्षण, सूचना और परामर्श देने वाले समूहों में से एक है। इसे अपने व्यावसायिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। कंटर डब्ल्यूपीपी का हिस्सा है और यह अपनी सेवाएं फॉर्च्यून शीर्ष 500 कंपनियों में से आधे से अधिक को दे रही है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner