Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण जोश ने किया सम्मानित, ये हैं देश के टॉप 10 MBA और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 09:36 PM (IST)

    देश के टॉप इंजीनियरिंग और MBA संस्थानों को JagranJosh.com ने सम्मानित कर रैंकिंग दी।

    जागरण जोश ने किया सम्मानित, ये हैं देश के टॉप 10 MBA और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट

    नई दिल्ली। भारत की नंबर 1 शिक्षा वेबसाइट JagranJosh.com ने देश के टॉप इंजीनियरिंग और एमबीए संस्थानों को सम्मानित कर उन्हें रैंकिंग दी है। रैंकिंग के लिए JagranJosh.com को दुनिया की सबसे बड़ी अनुसंधान एजेंसियों में से एक टीएनएस ग्लोबल का सहयोग मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। जेएनएम की सीईओ सुकीर्ति गुप्ता ने गुलदस्ता और जागरण के निदेशक भरत गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित करके रैंकिंग कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

    इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, पहले लोग कहते थे कि इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला करा दीजिए। लेकिन अब लोग कहते हैं कि मेरे पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, मुझे कहीं काम दिला दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत है।


    रैंकिंग बुकलेट के साथ मंच पर उपस्थित उपेंद्र कुशवाह, सुकीर्ति गुप्ता और भरत गुप्ता

    इससे पहले दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में सुकीर्ति गुप्ता ने अन्य मेहमानों को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 


    दीप प्रज्वलित करते उपेंद्र कुशवाहा और भरत गुप्ता
     

    इस अवसर पर एक पैनल डिस्कशन में भाग लेते हुए मशहूर लेखक चेतन भगत ने कहा कि JagranJosh.com के इस पैनल डिस्कशन से यह उम्मीद होगी कि वो कुछ ऐसे सुझाव दे जो मैं एचआरडी मिनिस्टर के साथ शेयर कर सकूं। ताकि पॉलिसी मेकिंग में उन सुझावों का उपयोग किया जा सके।

    डिस्कशन में उन्होंने कहा, उबर ड्राइवर 40 हजार कमाता है, जबकि इंजीनियर 15 कमाता है। इस माइंडसेट को बदलना होगा।

    JagranJosh.com ने सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग व एमबीए संस्थानों का सर्वेक्षण कुछ महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर किया है। उन्हें उनकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिग दी गई है। बता दें कि जागरण जोश देश के अग्रणी मीडिया समूह संस्थान एमएमआई ऑनलाइन/जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) का हिस्सा है। 

    पूरी रैंकिंग देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें... 

    किस तरह से दी गई रैंकिंग

    इंस्टीट्यूट रैंकिंग सर्वे के पहले चरण में उन बी–स्कूलों को सूची में शामिल किया गया है जो सरकारी निकाय/ विश्वविद्यालय (एआईसीटीई और यूजीसी आदि) से मान्यता प्राप्त 2 वर्ष के फुल–टाइम मैनेजमेंट कोर्स कराते हैं। एमबीए इंस्टीट्यूट्स की पात्रता के लिए एक और पहलू जिस पर विचार किया गया, वह था शामिल किए जाने वाले संस्थानों से कम–से–कम तीन बैच पास हो चुके हों।

    पूरी रैंकिंग देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें... 

     

    दूसरे चरण में अलग–अलग पैमानों पर शॉर्टलिस्ट किए गए एमबीए कॉलेजों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के संकलन हेतु डेस्क रिसर्च शामिल है। तथ्यात्मक आंकड़े कई स्रोतों से इकट्ठा किए गए। इसमें एआईसीटीई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट, कॉलेज की वेबसाइट और अन्य प्रामाणिक संसाधन शामिल हैं।

    छात्र का अनुभव इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2017 का सार है। इस रैंकिंग के अंतिम चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए बी– स्कूलों के लिए उद्योग के अनुभव को जानने के लिए आंकड़ों को इक्ट्ठा किया गया था। इस चरण के लिए बी–स्कूलों के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के एचआर मैनेजरों से, एमबीए कॉलेजों से उनकी उम्मीदों को समझने के लिए संपर्क किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner