Move to Jagran APP

एक मंच पर आए जागरण कनेक्ट और फेडरेशन ऑफ CGHS द्वारका लिमिटेड, मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने पर दिया जोर

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरण कनेक्ट और फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड ने एक पहल की शुरूआत की है। राष्टीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है ऐसे में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में 350 सहकारी समूह आवास समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिसमें मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Thu, 23 May 2024 12:29 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 12:58 PM (IST)
जागरण कनेक्ट और फेडरेशन ऑफ CGHS द्वारका लिमिटेड ने किया एक साथ काम

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरण कनेक्ट और फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड ने एक पहल की शुरूआत की है। राष्टीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है, ऐसे में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में लगभग 350 सहकारी समूह आवास समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।  करीब  2.5 लाख मतदाताओं तक इन समितियों के प्रतिनिधियों की पहुंच है।

'मेरा पावर वोट' अभियान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की डिजिटल विंग जागरण न्‍यू मीडिया ने 'मेरा पावर वोट' अभियान की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य चुनाव के दौरान मतदाताओं खासकर जो पहली बार वोट डालने वाले हैं, उन्‍हें उनके मताधिकार को लेकर जागरूक करना। साथ ही दैनिक जागरण की वेबसाइट के जरिए युवाओं, महिलाओं, किसानों और शहरी मतदाताओं को फेक न्यूज से बचाना और विश्वसनीय, तथ्‍यात्‍मक व डेटा आधारित सूचना प्रदान कर सशक्त बनाना है।

नागरिक सहभागिता को मान्यता देना

जागरण कनेक्ट और फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड अधिक मतदान करने वाले आवास समितियों को सम्मानित करेगा ताकि अन्य वोटर्स में मतदान करने के प्रति जागरूकता बढ़े।

क्या है फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड का मिशन?

फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड लोगों में सहकारी आवास को लेकर बढ़ावा देने का काम करता है। जागरण न्यू मीडिया के अभियान 'मेरा पावर वोट' के साथ फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड चुनाव से संबंधित डेटा और विश्वसनीय जानकारी को लेकर सजग है ताकि लोगों तक सही सूचना पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- Jagran New Media ने लॉन्‍च किया Khojle.com, ONDC के साथ मिलाया हाथ; कर पाएंगे दुनिया के हर कोने से शॉपिंग

यह भी पढ़ें- Unemployment in India: क्या तेज होते आर्थिक विकास के साथ खत्म हो जाएगी बेरोजगारी?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.