जागरण प्रकाशन समूह फिर बना 'पब्लिशर ऑफ द ईयर', एबीस अवार्ड्स में हासिल किए सात पुरस्कार
गोवाफेस्ट कार्यक्रम में एबीस अवार्ड्स के पुरस्कारों की घोषणा में जागरण समूह को पब्लिशर ऑफ द ईयर समेत कुल सात पुरस्कार मिले। ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, गोवा। जागरण समूह ने एक बार फिर भारतीय एडवरटाइजिंग और ब्रांड क्षेत्र के ऑस्कर कहे जाने वाले एबीस अवार्ड्स में परचम लहराया है। गोवाफेस्ट कार्यक्रम में की गई पुरस्कारों की घोषणा में जागरण समूह को 'पब्लिशर ऑफ द ईयर' समेत कुल सात पुरस्कार मिले।
यह देश का अकेला ऐसा कार्यक्रम है जहां देश के लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थान, एजेंसी और ब्रांड अपना सर्वश्रेष्ठ काम प्रदर्शित करते हैं। एबीस अवार्ड पिछले 64 वषरें से भारतीय एडवरटाइजिंग उद्योग को स्थापित करने में एक अलग भूमिका निभा रहा है।
'एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया' और 'द एडवरटाइजिंग क्लब' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गोवाफेस्ट के पहले दिन मीडिया और पब्लिशर एबीस श्रेणी के पुरस्कारों की घोषणा की गई। इनमें जागरण समूह ने प्रतिष्ठित 'पब्लिशर ऑफ द ईयर' समेत कुल सात पुरस्कार अपने नाम किए।
जागरण की 'संस्कारशाला' और 'जागरण हिंदी डॉट इन वेबसाइट' को एक-एक गोल्ड, 'हिंदी हैं हम' अभियान और 'संस्कारशाला' को एक-एक सिल्वर और 'अब बस-बाल यौन शोषण के विरुद्ध अभियान' और 'मेरा भारत स्वच्छ' को एक-एक ब्रॉन्ज पुरस्कार मिले।
सात पुरस्कारों के साथ जागरण समूह अव्वल रहा। पिछले वर्ष 150 से भी अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हुए जागरण प्रकाशन समूह के विभिन्न कार्यक्रम भी यहां चर्चा का विषय रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।