Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में अशांति के बीच बंद हुई जगदल जूट मिल बंद, 5,000 श्रमिक हुए बेरोजगार

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 11:27 PM (IST)

    बांग्लादेश में अशांति के कारण कच्चे जूट की आपूर्ति बाधित होने से उत्तर 24 परगना जिले की जगदल जूट मिल बंद हो गई है। परिणामस्वरूप, लगभग 5,000 श्रमिक बेर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बंद हुई जगदल जूट मिल बंद (सांकेतिक फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेश में अशांति के चलते कच्चे जूट की आपूर्ति में कमी के कारण उत्तर 24 परगना जिले की जगदल जूट मिल बंद हो गई है, जिससे करीब 5,000 श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं।

    सोमवार सुबह जब श्रमिक काम पर आए तो उन्होंने मिल के गेट पर 'सस्पेंशन आफ वर्कÓ (कार्य स्थगन) का नोटिस लटका देखा। नोटिस में आगे लिखा था कि कच्चे जूट की कीमत में बहुत अधिक बढ़ोतरी और उसकी आपूर्ति में कमी की वजह से जगदल जूट एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल बंद रहने तक अस्थायी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलेगी। नोटिस देखकर श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होने विरोध-प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने मांग की कि मिल प्रबंधन कार्य-स्थगन वापस लेकर उनकी नौकरी बहाल करें, नहीं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

    तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मिल परिसर में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मालूम हो कि यह जूट मिल बैरकपुर-घोषपाड़ा रोड पर है। यहां तीन शिफ्ट में करीब 5000 श्रमिक काम करते थे। पिछले सप्ताह से उत्पादन कम हो गया था। मिल दो शिफ्ट में चल रही थी।

    मिल के श्रमिक संगठन के संयुक्त सचिव बिनय कुमार मंडल ने कहा कि अगर कच्चे जूट की कमी थी तो मिल के अधिकारी मजदूरों से बात करके उन्हें बता सकते थे। ऐसा करने के बजाय उन्होंने सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर नोटिस क्यों लगाया? इसके पीछे मालिकों और प्रबंधन की साजिश है।

    वहीं कुछ का कहना है कि कच्चे जूट की कमी के पीछे बांग्लादेश के साथ कूटनीतिक मतभेद हैं। भारत और बांग्लादेश दोनों ही जूट के व्यापार में एक-दूसरे पर निर्भर हैं।

    बांग्लादेश में अशांति के बीच ढाका ने हाल में कच्चे जूट के निर्यात पर रोक लगा दी है। इस वजह से भारत के जूट उद्योग में गहरे संकट की आशंका है।