पैकेज के जरिए सरकार ने की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की सही पहल
आर्थिक पैकेज का उद्योगों से जुड़े लोगों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया है। इनकी राय में इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से आर्थिकतौर पर हर देश को जबरदस्त झटका लगा है। भारत में इसकी वजह करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। इसको दोबारा से पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक पैकेज का एलान किया गया है जिसका उद्योग जगत से जुड़े तमाम लोगों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया है। जानते हैं इस मुद्दे पर इनकी राय।
सन रिजोल्यूशन प्रोफेशनल प्राइवट लिमिटेड के संस्थापक रामचंद्र चौधरी सरकार द्वारा दिए गये पैकेज को रिफॉर्म पैकेज मानते हैं। यह पहल भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा करने में सहायता करेगी। अगर हम प्रत्यक्ष लाभ की बात करें तो ये यह पैकेज के अनुपात में काफी कम है। लेकिन सराहनीय बात ये है की पैकेज में सभी क्षेत्रो को शामिल किया गया है। वितरण व्यवस्था सुचारु होने पर ही इस पैकेज का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा। कोरोना वाएरस का सबसे ज्यादा असर शहरी इलाको में हुआ है सरकार ने मनरेगा में आवंटन बढ़ाया ताकि जो शहर से पलायन कर रहे मजदूरों को रोजगार आसानी से मिल सके।
वो मानते हैं कि MSME को कोलेट्रल फ्री लोन स्कीम एक सराहनीय कदम है। इसका सबसे ज्यादा फायदा स्टार्टअप और दूसरी इकाइयों को होगा। इसके अलावा APMC ऐक्ट में सुधार भी बहुत ही साहसिक कदम है। उससे कृषि क्षेत्र को काफी फायदा मिलेगा। कंपनी एक्ट में सुधार, कोयला क्षेत्र में सुधार, टेंडर में स्वदेशी प्राथमिकता, बिजली कंपनी को भुगतान व्यवस्था, MSME के लिए इ मार्केटिंग व्यवथा , हस्तांतरित मजदूरों को एक देश एक राशन कार्ड योजना से सभी वर्गों को फायदा होगा। हालांकि चौधरी दिवालिया प्रणाली कानून को एक साल तक निरस्त करने से सहमत नहीं हैं।
रियल नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड बिकास झा के मुताबिक इस महामारी में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है वो चाहे एमएसएमई , किसान , मजदूर, रियल एस्टेट, फूड सेक्टर और स्ट्रीट वेंडर होंं या कोई और हो। सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज को बहुत अच्छे से बांंटा है। उनके मुताबिक शुरुवात में कुछ मुश्किल हो सकती है लेकिन आने वाले समय में देश का हर सेक्टर सीख जाएगा कि उसे कैसे आत्मनिर्भर बनना है। उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा ऑनलाइन एजूकेशन की जो कवायद की जा रही है उसकी भी सराहना की है। उनके मुताबिक ऐसे में जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल्स लॉन्च किया गया है इससे ई विद्या डिजिटल और आनलाइन में नयी उंंचाई देखने को मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।