आइटीबीपी के खोजी कुत्तों और घोड़ों को भी मेडल
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) ने पहली बार खोजी कुत्तों और घोड़ों को उल्लेखनीय काम के लिए विशेष मेडल देने का फैसला किया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) ने पहली बार खोजी कुत्तों और घोड़ों को उल्लेखनीय काम के लिए विशेष मेडल देने का फैसला किया है। अर्द्धसैनिक बल के महानिदेशक कृष्ण चौधरी ने हाल में ही घोड़े थंडरबोल्ट और आइटीबीपी के डॉग स्क्वायड की सदस्य सोफिया को विशेष मेडल देने को मंजूरी दी है।
आइटीबीपी ने जानवरों के योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया है। 'एनिमल ट्रांसपोर्ट' और 'के-9' (डॉग स्क्वायड) नामक दो वर्गो में मेडल की व्यवस्था की गई है। अर्द्धसैनिक बल के 55वें सालगिरह पर थंडरबोल्ट और सोफिया को मेडल दिया जाएगा। सुरक्षाबल के प्रवक्ता डिप्टी कमांडर विवेक पांडे ने बताया कि उग्रवाद और नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में जानवरों के योगदान को देखते हुए मेडल देने का फैसला किया गया।
ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में सामान पहुंचाने के लिए घोड़ा, खच्चर जैसे जानवरों की मदद ली जाती है। इसके अलावा बारूदी सुरंगों और आइईडी विस्फोटकों का पता लगाने में डॉग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सोफिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य गणमान्य लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा चुकी है। फिलहाल थंडरबोल्ट चंडीगढ़ और सोफिया छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।