Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO के GSAT-6A संचार उपग्रह का काउंटडाउन शुरू

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 08:04 AM (IST)

    इसरो ने बुधवार को बताया कि इस अभियान को रेडिनेस रिव्यू कमेटी और लांच आर्थराइजेशन बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ही इसका काउंटडाउन शुरू होगा।

    Hero Image
    ISRO के GSAT-6A संचार उपग्रह का काउंटडाउन शुरू

    चेन्नई, प्रेट्र। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने जीसैट-6ए नामक संचार सैटेलाइट अंतरिक्ष में ले जाने वाले जीएसएलवी-एफ08 अभियान को शुरू करने का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। इस उपग्रह के प्रक्षेपण की 27 घंटे की उलटी गिनती श्रीहरिकोटा से गुरुवार को शुरू होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसरो ने बुधवार को बताया कि इस अभियान को रेडिनेस रिव्यू कमेटी और लांच आर्थराइजेशन बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ही इसका काउंटडाउन शुरू होगा। जीएसएलवी-एफ08 का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के दूसरे लांच पैड सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 4.56 बजे करने की योजना है।

    415.6 टन के वजन वाला जीएसएलवी-एफ08 यान 49.1 मीटर लंबा है, जो जीसैट-6ए संचार उपग्रह को ले जाएगा। जीसैट-6ए कमोबेश जीसैट-6 उपग्रह की ही तरह है। दस साल के कार्यकाल वाला एस बैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट आइ-2के सैटेलाइट बस पर बना है। इस संचार उपग्रह से भारत को मोबाइल कम्यूनिकेशन मल्टी बीम कवरेज सुविधा के साथ मिलेगा।