Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Police Uniform: केरल के कन्नूर में बनती है इजरायल पुलिस की वर्दी, युद्ध के बाद भी कंपनी से साधा संपर्क

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:36 PM (IST)

    Israel Police Uniform Kerala इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर केरल के राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। हालांकि केरल के एक साधारण से शहर कन्नूर से इजरायल का गहरा नाता है। शहर की एक परिधान इकाई में सैकड़ों दर्जी पिछले आठ साल से पूरी लगन से इजरायल पुलिस की वर्दी तैयार कर रहे हैं।

    Hero Image
    केरल के कन्नूर में बनती है इजरायल पुलिस की वर्दी (फोटो एक्स)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कन्नूर। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर केरल के राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। हालांकि, केरल के एक साधारण से शहर कन्नूर से इजरायल का गहरा नाता है। शहर की एक परिधान इकाई में सैकड़ों दर्जी पिछले आठ साल से पूरी लगन से इजरायल पुलिस की वर्दी तैयार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नूर को अपने हथकरघा निर्माण और कपड़ा निर्यात की गौरवशाली परंपरा के लिए भी जाना जाता है। कन्नूर स्थित मैरीन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड के दर्जी और कर्मचारी इजरायल पुलिस के लिए हल्के नीले रंग की पूरी बाजू की शर्ट तैयार करते हैं। यह इकाई महज दो जेबों की शर्ट ही तैयार नहीं करती बल्कि शर्ट की बाजू पर ट्रेडमार्क प्रतीक और डिजाइन भी लगाती है।

    युद्ध शुरू होने के बाद भी इजरायल पुलिस ने संपर्क किया

    इकाई के मालिक थामस आलिक्कल केरल के इडुक्की जिले के थोडुपुझा के रहने वाले हैं और वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। उन्होंने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद भी इजरायल पुलिस ने उनसे संपर्क किया और अतिरिक्त वर्दियों का ऑर्डर दिया। उन्होंने इस साल पुलिस ट्रेनिंग के लिए कार्गों पैंट्स और शर्ट का नया आर्डर दिया है।

    इजरायल पुलिस को एक लाख शर्ट की आपूर्ति कर रहे

    थामस ने बताया कि कपड़ा बनाया जा रहा है और हम नवंबर अंत या दिसंबर की शुरुआत में इसे सिलने की योजना बना रहे हैं। हम पिछले आठ साल से इजरायल पुलिस को वार्षिक एक लाख यूनिफार्म शर्ट की आपूर्ति कर रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है।

    ये भी पढ़ें: 'गाजा में स्थिति गंभीर, वहां से लोगों को निकालना थोड़ा मुश्किल', भारतीयों के फंसे होने को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान