Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू जून से पहले आ सकते हैं भारत, PM मोदी ने किया था आमंत्रित

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 09:27 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी और उन्हें छठी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। इसी बीच उन्होंने नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में नेतन्याहू के जून से पहले आने की संभावना जताई जा रही है।

    Hero Image
    इजरायल के पीएम नेतन्याहू जून से पहले आ सकते हैं भारत

    नई दिल्ली, एएनआई। भारत में इजरायल के राजदूत नौर गिलोन ने रविवार को उम्मीद जताई कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल की पहली छमाही में भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री के बीच फोन पर बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। गिलोन ने कहा कि अभी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की जल्द मुलाकात होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इजरायल के बीच 30 साल से हैं संबंध

    उन्होंने कहा कि इजरायल में नई सरकार होने के कारण अभी व्यस्तता ज्यादा है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस साल जून से पहले भारत आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के की बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि सहित कई क्षेत्रों में व्यापक और समावेशी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल के बीच 30 साल से संबंध है। पिछले छह-सात सालों में दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं।

    PM मोदी ने नेतन्याहू को दी थी बधाई

    उन्होंने कहा कि चुनावों में प्रभावी जीत हासिल करने और रिकार्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को फोन पर बधाई दी थी। भारत-इजराइल रणनीति साझेदारी को साथ मिलकर आगे ले जाने का हमारे पास मौका है। उन्होंने कहा कि बातचीत में दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग जारी रखने के महत्व पर जोर दिया। नेतन्याहू जल्द ही मिलने के लिए सहमत हुए। इस साल के मध्य तक भारत आने की उम्मीद है।

    सीजेआई ने SC के फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की वकालत की, PM मोदी ने की सराहना

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर नेतन्याहू से बातचीत की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि दोस्त नेतन्याहू के साथ बात करने में खुशी हुई। उनकी प्रभावशाली चुनावी जीत और रिकार्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें बधाई दी। खुशी है कि हमारे पास भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को एक साथ आगे बढ़ाने का एक और मौका होगा।

    California Shooting: मशीन गन से हमलावर ने बरसाईं गोलियां, चश्‍मदीदों ने बताया पूरा हाल - 10 बड़ी बातें

    उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता, वो उतना ही भाजपा के संपर्क में