ईरान पर रविवार तक कभी भी हमला कर सकता है इजरायल, विश्व में तीसरे युद्ध की उलटी गिनती शुरू
परमाणु मसले पर रविवार को होने वाली बैठक में यूरेनियम शोधन को लेकर ईरान से अमेरिका को भरोसे लायक आश्वासन नहीं मिला तो उसके बाद किसी भी क्षण ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला हो जाएगा। हवाई हमले के लिए इजरायल तैयार है और अमेरिका भी उसका साथ दे सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल तैयार है लेकिन अमेरिका टकराव नहीं चाहता है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। विश्व में तीसरे युद्ध के लिए समय की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आने वाले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। परमाणु मसले पर रविवार को होने वाली बैठक में यूरेनियम शोधन को लेकर ईरान से अमेरिका को भरोसे लायक आश्वासन नहीं मिला तो उसके बाद किसी भी क्षण ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला हो जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल ईरान पर हमले को तैयार
हवाई हमले के लिए इजरायल तैयार है और अमेरिका भी उसका साथ दे सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल तैयार है लेकिन अमेरिका टकराव नहीं चाहता है।
इधर अमेरिका ने पश्चिम एशिया के देशों के अपने दूतावासों में राजनयिकों और उनके परिवारीजनों की संख्या कम करनी शुरू कर दी है। इजरायल स्थित दूतावास में नियुक्त लोगों को आवागमन सीमित करने के लिए कहा गया है।
ट्रंप के ताजा बयान ने ईरान पर हमले की आशंकाएं बढ़ा दी हैं
विएना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के बोर्ड आफ गवर्नर्स की बैठक में कहा गया है कि ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के प्रविधानों का उल्लंघन किया है।
इस बीच ओमान के विदेश मंत्री ने कहा है कि परमाणु मसले पर अमेरिका और ईरान के अधिकारी रविवार को छठे दौर की वार्ता करेंगे। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान ने ईरान पर हमले की आशंकाएं बढ़ा दी हैं।
पश्चिम एशिया में मौजूद अमेरिकी लोग वहां से निकल जाएं- अमेरिका
उन्होंने कहा, पश्चिम एशिया में मौजूद अमेरिकी लोग वहां से निकल जाएं। यह क्षेत्र खतरनाक होने वाला है। ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि परमाणु मसले पर वार्ता में प्रगति नहीं हुई तो ईरान पर बमबारी होगी। कहा, लगातार वार्ता के बावजूद उन्हें बहुत कम उम्मीद है कि ईरान यूरेनियम का शोधन कम करने के लिए तैयार हो जाएगा।
इजरायल ईरान पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है
एएनआइ के अनुसार इजरायल ईरान पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले के बाद ईरान पश्चिम एशिया में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमले कर सकता है, उन्हें विफल करने के लिए भी पर्याप्त उपाय कर लिए गए हैं।
विदित हो कि बीते 40 महीने से यूक्रेन युद्ध और 20 महीने से गाजा युद्ध जारी है। इसलिए इजरायल के ईरान पर हमले के बाद दोनों देशों में युद्ध छिड़ने की आशंका है।
ईरान ने कहा, हमले का जवाब देने को तैयार
ईरान ने कहा है कि यूरेनियम का शोधन उसका अधिकार है। वह परमाणु अप्रसार संधि में मिले अधिकारों के तहत ही कार्य कर रहा है। लेकिन अब उसके अधिकारों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। हम मसले को कूटनीतिक तरीके से हल करना चाहते हैं लेकिन यूरेनियम के शोधन का अधिकार नहीं छोड़ेंगे।
ईरान किसी भी हमले से बचाव और उसका जवाब देने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इजरायल के हमले को लेकर उसे एक मित्र देश से सूचना मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।