Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: अचानक बजने लगा सायरन, दिख रही थीं आग की लपटें... भारतीय स्टूडेंट ने बयां किया खौफनाक मंजर

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    भारतीय स्टूडेंट श्वेता बताती हैं कि जैसे ही हम अपने हास्टल से बंकर की ओर भागे जो लगभग 100 मीटर दूर है राकेटों की बमबारी हो रही थी और हमें आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। श्वेता और छात्रावास के अन्य छात्रों ने सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक बंकर में रहकर जान बचाई। श्वेता ने कहा कि बेन गुरियन विश्वविद्यालय में लगभग 400 भारतीय छात्र हैं।

    Hero Image
    अचानक बजने लगा सायरन, दिख रही थीं आग की लपटें

    IANS, नई दिल्ली। इजरायल के बीरशेवा के बेन गुरियन विश्वविद्यालय में पीएचडी. स्कालर श्वेता तृष्णा ने कहा कि हालात अधिक बिगड़ने पर वह भारत लौट आएंगी। उन्होंने शनिवार को खतरनाक मंजर को बयां करते हुए कहा, सुबह के छह बजे अचानक चेतावनी सायरन बजने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही हम अपने हास्टल से बंकर की ओर भागे, जो लगभग 100 मीटर दूर है, राकेटों की बमबारी हो रही थी और हमें आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

    IANS की खबर के मुताबिक, श्वेता और छात्रावास के अन्य छात्रों ने सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक बंकर में रहकर जान बचाई। श्वेता ने कहा कि बेन गुरियन विश्वविद्यालय में लगभग 400 भारतीय छात्र हैं। फिलहाल स्थिति स्थिर होती दिख रही है। अगर हालात बिगड़े तो हम निश्चित रूप से भारत लौटने पर विचार करेंगे।