Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: PM मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से की बात, बोले- मानवीय सहायता भेजते रहेंगे

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 06:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युद्धग्रस्त गाजा के अल अहली अस्पताल में हुई नागरिकों की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की।

    Hero Image
    PM मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से की बात (फोटो: एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युद्धग्रस्त गाजा के अल अहली अस्पताल में हुई नागरिकों की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की।

    बकौल एजेंसी, फलस्तीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम फलस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे।

    अस्पताल में कितने लोगों की गई जान?

    युद्धग्रस्त गाजा के एक अस्पताल में रॉकेट हमले की वजह से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस हमले को लेकर इजरायल और हमास के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हालांकि, इजरायल ने यह स्पष्ट किया है कि अस्पताल में हुए हमले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'गाजा में स्थिति गंभीर, वहां से लोगों को निकालना थोड़ा मुश्किल', भारतीयों के फंसे होने को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान

    इजरायली रक्षा बल (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। आईडीएफ के मुताबिक, इजरायली आतंकी संगठन के विफल रॉकेट लॉन्च ने गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल को निशाना बनाया।

    यह भी पढ़ें: हमास ने इजरायल पर हमले के लिए किया उत्तर कोरिया के हथियार का इस्तेमाल! वीडियो में हुआ खुलासा