Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धर्मस्थलों पर जाने वाली कुछ ट्रेनों के लिए IRCTC को 'सात्विक सर्टिफिकेट', कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हैं शामिल

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 06:53 AM (IST)

    IRCTC की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का संचालन किया जाता है जो दिल्ली से कटरा जाती है। इसे सात्विक का सर्टिफिकेट मिलने वाला है। सात्विक काउंसिल आफ इंडिया ने बताया कि सोमवार को यह IRCTC के साथ मिलकर sattvik सर्टिफिकेशन स्कीम लांच करेगा।

    Hero Image
    धर्मस्थलों पर जाने वाली कुछ ट्रेनों के लिए IRCTC को मिलेगा 'सात्विक सर्टिफिकेट'

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय रेलवे (IRCTC) की धर्मस्थलों की रुट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को सात्विक सर्टिफिकेट मिलेगा ताकि वेजिटेरियन फ्रेंडली सफर को प्रमोट किया जा सके। यह जानकारी सात्विक काउंसिल आफ इंडिया की ओर से दी गई। इस पर कमेंट के लिए न तो कोई IRCTC से सामने आया और न ही कैटरिंग या भारतीय रेलवे के पर्यटन विभाग से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात्विक काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इसने IRCTC से हाथ मिलाया है। इसके तहत यह धार्मिक स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों में शाकाहारी खाना उपलब्ध कराया जा सके। IRCTC की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का संचालन किया जाता है जो दिल्ली से कटरा जाती है। इसे सात्विक का सर्टिफिकेट मिलने वाला है। सात्विक काउंसिल आफ इंडिया ने बताया कि सोमवार को यह IRCTC के साथ मिलकर 'sattvik' सर्टिफिकेशन स्कीम लांच करेगा। साथ ही शाकाहारी रसोई के लिए एक हैंडबुक भी डेवलप किया जाएगा।

    दिल्ली और कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को पूरी तरह से शाकाहारी वातावरण में रखा जाएगा, न कि केवल भोजन के मामले में। इसमें साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन भी न्यूट्रल मटीरियल से निर्मित होंगे। जिस रसोई में भोजन तैयार किया जाएगा वहां वेज के अलावा कुछ और नहीं होगा।