Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले अपने गिरेबान में झांके', ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारतीय मुस्लिमों पर दिया बयान तो MEA ने दिया दो टूक-जवाब

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 11:55 PM (IST)

    पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर सोमवार को अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के बीच एकजुटता की जरूरत है। खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अगर हम म्यांमार गाजा भारत में किसी मुस्लिम को होने वाली पीड़ा से बेखबर हैं तो हमें खुद को मुसलमान नहीं मानना चाहिए। ईरान के सुप्रीम लीडर के इस बयान पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है।

    Hero Image
    ईरान ने की भारतीय मुस्लिमों पर टिप्पणी तो मोदी सरकार ने दिया करारा जवाब। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ कई बार टिप्पणी कर चुके ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक बार फिर कहा कि भारत में मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर के इस बयान पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। ये गलत सूचना और अस्वीकार्य हैं। अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें।"

    खामेनेई ने क्या कहा? 

    पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर सोमवार को अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के बीच एकजुटता की जरूरत है। खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर किसी मुस्लिम को होने वाली पीड़ा से बेखबर हैं तो हमें खुद को मुसलमान नहीं मानना चाहिए।"

    कश्मीर के मुद्दे पर भी कर चुके हैं टिप्पणी 

    इसके पहले भी ईरान के सु्प्रीम लीडर भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं। साल 2019 में जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तो अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कश्मीर में मुसलमानों की स्थिति पर चिंता जताई थी।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही इजरायली सेना, हमलों में 14 फलस्तीनियों की मौत