Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran War: ईरान पर हमले के बाद अमेरिका को सताने लगा डर? जानें क्यों अपने ही नागरिकों को सतर्क रहने की दी नसीहत

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:21 AM (IST)

    Israel Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण मध्य पूर्व में हालात बिगड़ रहे हैं। अमेरिका ने दुनिया को यात्रा में रुकावटों और अमेरिकी हितों के खिलाफ संभावित प्रदर्शनों के प्रति आगाह किया है। मानवाधिकार समूहों के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में ईरान में 950 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं, जिससे वैश्विक चिंता बढ़ गई है।

    Hero Image

    अमेरिका ने अपने नागरिकों को सर्तक किया है। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच लगातार बद से बदतर होते हालात के बीच अब अमेरिका ने दुनिया को सावधान किया है।

    अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "दुनिया भर के लिए सावधानी। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में यात्रा में रुकावटें पैदा हुईं हैं। इस इलाके के हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया है। विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ प्रदर्शनों की संभावना है। विदेश विभाग दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देता है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल-ईरान में कैसे हैं हालात?

    ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। मानवाधिकार समूह के अनुसार, इजरायल की एअर स्ट्राइक में कम से कम 950 ईरानी लोगों की मौत हुई है। इसमें 3,450 से ज्यादा लोग घायल हैं।

    वाशिंगटन आधारित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ईरान में मृतकों के आंकड़े पेश किए हैं। इस समूह की मानें तो ईरान पर हुए हमले में 380 से ज्यादा आम नागरिक और सेना के 253 से ज्यादा जवानों की मौत हुई है।

    अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हालिया अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह इराक और संभावित रूप से सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकते हैं। इराकी अधिकारी हालात को और बिगड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और किसी भी संभावित हमले से निपटने की तैयारी की जा रही है।