Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में बहार! सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 2 मेनबोर्ड और 4 SME IPO, छह की होगी लिस्टिंग

    अगले हफ्ते बाजार में कुल 6 IPO दस्तक देने वाले (Upcoming IPOs) है. इस फेहरिस्त में 2 मेनबोर्ड IPO और चार SME IPO शामिल है. SME प्लेटफॉर्म के IPO में Voler Car Chandan Healthcare Maxvolt Energy और PS Raj Steels का IPO शामिल है. वहीं मेन बोर्ड से जुड़े अजाक्स इंजीनियरिंग हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज और क्वालिटी पावर के आईपीओ भी बाजार में उतारे जा रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 09 Feb 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    अगले सप्ताह 6 IPO आने वाले हैं। (फोटो सोर्स- जागरण फाइल फोटो)

    आईएएनएस, मुबंई। शेयर मार्केंट निवेशकों के लिए अगला सप्ताह धमाकेदार होने जा रहा है. पूरे सप्ताह में कुल नौ कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें तीन आईपीओ मेन बोर्ड और छह एसएमई प्लेटफार्म से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशक इन आईपीओ में 10 से 18 फरवरी के दौरान आवेदन कर सकते हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग, हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज और क्वालिटी पावर के आइपीओ मेन बोर्ड से जुड़े हैं।

    कंक्रीट उपकरण बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 फरवरी तक खुलेगा। 1,269.35 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें 2.02 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कम से कम एक लॉट या 23 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

    12-14 फरवरी तक इन आईपीओ के लिए किया जा सकता है आवेदन

    सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं देने वाली कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज के आइपीओ में 12-14 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। ऑफर ऑर सेल (ओएफएस) पर आधारित इस आइपीओ में 12.36 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। आइपीओ के जरिये कंपनी 8,750 करोड़ रुपये जुटाएगी।

    आईपीओ का प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इलेक्टि्रकल उपकरण बनाने वाली कंपनी क्वालिटी पावर के आईपीओ में 225 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1.49 करोड़ प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। इस आईपीओ में 14-18 फरवरी के दौरान आवेदन किया जा सकता है। अभी तक कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय नहीं किया है।

    SME से जुड़े IPO की भी लिस्टिंग

    एसएमई प्लेटफार्म से जुड़े पीएस राज स्टील्स लिमिटेड, वोलर कार लिमिटेड, चंदन हेल्थकेयर लिमिटेड के आइपीओ प्रमुख हैं। इसके अलावा, इस सप्ताह छह कंपनियों के शेयर स्टाक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे। छह कंपनियों का पूंजीकरण 1.18 लाख करोड़ बढ़ाई दिल्ली, प्रेट्र: बीते सप्ताह बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष-10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.18 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी रही है।

    इस दौरान एचडीएफसी बैंक के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 32,639.98 करोड़ रुपये की वृद्धि रही है। इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आइसीआइसीआइ बैंक का पूंजीकरण बढ़ा है। दूसरी ओर आइटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एसबीआइ और टीसीएस का पूंजीकरण घटा है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: FD में निवेश के लिए अब भी बेहतर विकल्प, केंद्र सरकार ने TDS सीमा भी बढ़ाई