Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोटाले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण : राहा

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 09:27 PM (IST)

    यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण है। इस मामले में उन्होंने कानून-व्यवस्था पर भरोसा जताया।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी की अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में संलिप्तता को एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने त्यागी की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि इस तरह की घटना से भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ा है। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण है। इस मामले में उन्होंने कानून-व्यवस्था पर भरोसा जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को एयर चीफ मार्शल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थायी तौर पर प्रदर्शन के लिए लगाए गए मिग-27 लड़ाकू विमान का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने भारतीय वायुसेना द्वारा प्रत्येक त्रुटि को जल्द से जल्द ठीक कर लेने का भरोसा देते हुए कहा कि वायुसेना अपनी पूरी क्षमता से राष्ट्र की सेवा करती है। उनके मुताबिक अगले पांच वर्षो में भारतीय वायु सेना काफी सक्षम हो जाएगी।