Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: पूर्व PM मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को G20 डिनर के लिए भेजा गया आमंत्रण

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 10:11 AM (IST)

    भारत में 9 और 10 सिंतबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इसको लेकर भारत में जोरो शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा है। दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी भारत पहुंच रहे हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया है।

    Hero Image
    पूर्व PM मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को G20 डिनर के लिए भेजा गया आमंत्रण

    नई दिल्ली, एजेंसी। 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को भव्य रूप से सजाया गया है। इस मेगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर से गणमान्य लोग दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा कैबिनेट में विदेशी प्रतिनिधि सांसदों और मंत्रियों के अलावा, जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit In Delhi) के रात्रिभोज में देश के कुछ पूर्व वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

    पूर्व PM मनमोहन सिंह और HD देवेगौड़ा को भेजा गया आमंत्रण

    सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit Dinner Invitation) के रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया है और उन्हें आमंत्रण भेजा जा चुका है।

    भारत में आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा उन प्रमुख नेताओं में से हैं जो कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    देवेगौड़ा नहीं होंगे G20 में शामिल

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं स्वास्थ्य कारणों से 09 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुजी द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा। मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में बता दिया है।' मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन नहीं होंगे G20 में शामिल

    विशेष रूप से, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सप्ताहांत शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालाँकि, शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    यह पहली बार है जब G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत की परंपरा और ताकत को दर्शाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

    G20 में ये देश हो रहे शामिल

    जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में नाइजीरिया, अर्जेंटीना, इटली, एयू (कॉम्रोस द्वारा प्रतिनिधित्व), और दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, जापान सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, इंडोनेशिया, तुर्की स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, मैक्सिको, यूरोपीय संघ, सिंगापुर शामिल हैं।

    G20 शिखर सम्मेलन के अंत में G20 के सभी नेता अपना-अपना संबोधन देंगे, जिसमें संबंधित मंत्रिस्तरीय और कार्य समूहों के दौरान चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई प्राथमिकताओं के प्रति नेता की प्रतिबद्धता बताई जाएगी।

    भारत ने पिछले साल नवंबर में G20 की अध्यक्षता संभाली थी और G20 की अगली अध्यक्षता अगले साल ब्राजील को सौंपी जाएगी, उसके बाद 2025 में दक्षिण अफ्रीका को सौंपी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन हुईं कोरोना नेगेटिव, 4 सितंबर को हो गईं थीं कोविड पॉजिटिव

    यह भी पढ़ें- G-20 Summit: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ कोरोना पॉजिटिव, G-20 शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

    comedy show banner