Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की जीप में एक शख्स को बांधने के वीडियो पर सीएम महबूबा ने मांगी रिपोर्ट

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 08:42 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे शॉकिंग करार दिया है।

    सेना की जीप में एक शख्स को बांधने के वीडियो पर सीएम महबूबा ने मांगी रिपोर्ट

    श्रीनगर, प्रेट्र।  जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बडगाम में जवानों की जीप में एक शख्स को बांध कर घुमाने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर, अधिकारियों के मुताबिक, जो शख्स वीडियो में जीप से बांधा हुआ दिखाई दे रहा है उसकी पहचान हो चुकी है। इसमें जो जवान शामिल थे उन्हें भी पहचाना जा चुका है और वे सभी 53 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “सेना की जीप में एक शख्स को बांधने के वीडियो के तथ्यों का पता लगाया जा रहा है और पूरे मामले की छानबीन का जा रही है।”सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर इसे शॉकिंग करार दिया है और उसका वीडियो भी पोस्ट किया है।

    ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो को बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में शूट किया गया था जहां पर रविवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पत्थर फेंककर मतदान की प्रक्रिया में बाधा डाली थी। सोशल मीडिया पर इसे काफी साझा किया जा रहा है और इस पर लोग अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

    उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, "आर्मी जीप के बिल्कुल सामने एक शख्स को बांधा गया ताकि कोई भी जीप पर पत्थर ना मार पाए? यह काफी दुखद है।"   

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जो कि राज्य विधानसभा में बीरवाह सीट से प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने कहा, सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियों सामने आने का बाद जिस तरह पूरे देश में उसको लेकर गुस्सा है उसको वह समझ सकते हैं। लेकिन उन्हें इस बात से ज्यादा गुस्सा है कि जीप में एक शख्स को बांधने का वीडियो वायरल होने के बाद उसी तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें: जवानों से दुर्व्यवहार पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड़ पर मारे जाएं सौ जिहादी