सेना की जीप में एक शख्स को बांधने के वीडियो पर सीएम महबूबा ने मांगी रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे शॉकिंग करार दिया है।
श्रीनगर, प्रेट्र। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बडगाम में जवानों की जीप में एक शख्स को बांध कर घुमाने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर, अधिकारियों के मुताबिक, जो शख्स वीडियो में जीप से बांधा हुआ दिखाई दे रहा है उसकी पहचान हो चुकी है। इसमें जो जवान शामिल थे उन्हें भी पहचाना जा चुका है और वे सभी 53 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के हैं।
इससे पहले, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “सेना की जीप में एक शख्स को बांधने के वीडियो के तथ्यों का पता लगाया जा रहा है और पूरे मामले की छानबीन का जा रही है।”सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर इसे शॉकिंग करार दिया है और उसका वीडियो भी पोस्ट किया है।
Here's the video as well. A warning can be heard saying stone pelters will meet this fate. This requires an urgent inquiry & follow up NOW!! pic.twitter.com/qj1rnCVazn
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 14, 2017
ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो को बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में शूट किया गया था जहां पर रविवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पत्थर फेंककर मतदान की प्रक्रिया में बाधा डाली थी। सोशल मीडिया पर इसे काफी साझा किया जा रहा है और इस पर लोग अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, "आर्मी जीप के बिल्कुल सामने एक शख्स को बांधा गया ताकि कोई भी जीप पर पत्थर ना मार पाए? यह काफी दुखद है।"
I understand the outrage the CRPF video generated. I'm also outraged that the video of the youth on the jeep won't generate the same anger.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 14, 2017
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जो कि राज्य विधानसभा में बीरवाह सीट से प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने कहा, सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियों सामने आने का बाद जिस तरह पूरे देश में उसको लेकर गुस्सा है उसको वह समझ सकते हैं। लेकिन उन्हें इस बात से ज्यादा गुस्सा है कि जीप में एक शख्स को बांधने का वीडियो वायरल होने के बाद उसी तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: जवानों से दुर्व्यवहार पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड़ पर मारे जाएं सौ जिहादी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।