Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP पार्टी तक नहीं रुकेगा जांच एजेंसियों का शिकंजा, कई नेता हैं रडार पर

    MP Sanjay Singh Case आप पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर रखा है उन पर शराब नीति में घोटाले का आरोप है। आने वाले दिनों में कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं। सीबीआई के आरोप पत्र में मनीष सिसोदिया विजय नायर अभिषेक बोइनपल्ली समीर महेंद्रू गौतम मुथा अरुण आर पिल्लई कुलदीप सिंह नरेंद्र सिंह अमनदीप सिंह ढल बुच्ची बाबू अर्जुन पांडे जैसे नेता शामिल हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    ईडी के निशाने पर कई पार्टियां और राजनेता अभी भी हैं

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर रखा है, उन पर शराब नीति में घोटाले का आरोप है। आने वाले दिनों में कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाती दिख रही हैं। वहीं, इस साल के शुरुआत में शराब घोटला को लेकर ही सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया। वह कई महीनों से जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने बताया कि उसने सांसद संजय सिह को दो करोड़ रुपए दिए थे। वहीं, संजय के घर से छापेमारी के दौरान कुछ डिजिटल सबूत भी पाए गए थे। जिसकी तर्ज पर ईडी ने रिमांड की जांच की

    सीबीआई के आरोप पत्र में मनीष सिसोदिया, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, गौतम मुथा, अरुण आर पिल्लई, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह ढल, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे जैसे नेता शामिल हैं।

    ऐसा माना जा रहा है कि ईडी का शिकंजा केवल आप पार्टी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि जांच एजेंसियां अन्य दलों और नेताओं को भी अपना शिकार बनाएगी। माना जा रहा है कि ईडी के निशाने पर कई पार्टियां और राजनेता अभी भी हैं 

    जांच एजेंसियों ने इन नेताओं को घेरा

    तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के आवास पर भी आईटी विभाग तलाशी में जुटा है। वहीं, विभाग ने 40 से भी अधिक जगहों पर रेड मारी। वहीं तेलंगाना में BRS विधायक गोपीनाथ के आवास पर भी आईटी की रेड लगी। कर्नाटक में डीसीसी बैंक के चेयरमैन शिवमोगा के आवास पर भी छापेमारी की गई। पश्चिम बंगाल में में मंत्री रथिन घोष पर भी ईडी ने रेड की

    जांच एजेंसियों के रडार पर ये नेता

    साल 2014 के बाद पिछले 9 वर्ष में ईडी ने 21 दलों को अपना निशाना बना रखा है, पार्टियों के लगभग 119 नेता जांच के दायरे में लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें कांग्रेस के लगभग 24 नेता शामिल है। इन नामों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीव सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट इत्यादि नाम शामिल हैं। वहीं अभी भी ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर डीके शिवकुमार और संजय राउत जैसे नेता भी शुमार हैं।