Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर में फिलहाल बंद रहेगा इंटरनेट, प्रतिबंध को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला
Ban Internet Services in Manipur मणिपुर में अब भी आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं इसी को देखते हुए आदेश में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व अभद्र भाषा और घृणास्पद वीडियो संदेशों के प्रसारण के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में अब भी आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं, राज्य सरकार ने शांति भंग को रोकने के प्रयास में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट पर प्रतिबंध पांच दिनों ( 25 जून) के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में जारी अशांति को देखते हुए डेटा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में मैइती को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क गई।
इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को पांच दिन और बढ़ाया गया
राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाएगा, यानी 25 जून को दोपहर 3 बजे तक।
राज्य आयुक्त (गृह) टी रंजीत सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मणिपुर के पुलिस महानिदेशक ने 19 जून के पत्र में कहा है कि अभी भी घरों और परिसरों में आगजनी जैसी घटनाओं की खबरें आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।