इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में बढ़ रही है बेचैनी, अवसाद के हो रहे शिकार
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ज़्यादा समय बिताने से बच्चों में बेचैनी और गुस्सा बढ़ रहा है। डिजिटल एडिक्शन के कारण बच्चों के मानसि ...और पढ़ें

इंटरनेट मीडिया पर बच्चे। (फाइल)
जागरण न्यूज, नई दिल्ली। भारत के आइटी मंत्रालय ने पिछले महीने डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) नियम, 2025 को अधिसूचित किया, जिससे बच्चों को इंटरनेट मीडिया के हानिकारक प्रभावों से बचाने की उम्मीदें जगी हैं। इस नए नियम का उद्देश्य बच्चों के डिजिटल डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफार्मों के अनियंत्रित उपयोग से बचाना है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा, निजता और भलाई को लेकर एक स्पष्ट ढांचा स्थापित करेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत में 88 करोड़ इंटरनेट यूजर थे, और किशोर औसतन डेढ़ घंटे रोजाना इंटरनेट मीडिया पर बिता रहे थे। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट 2024 में यह पाया गया कि 14-16 वर्ष आयु वर्ग के 82.2 प्रतिशत बच्चे स्मार्टफोन का उपयोग करने में सक्षम हैं, लेकिन इनमें से केवल 57 प्रतिशत इसका इस्तेमाल शिक्षा के लिए करते हैं।
इसके विपरीत, 76 प्रतिशत बच्चे सोशल मीडिया के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यह आंकड़े यह स्पष्ट करते हैं कि बच्चों का ध्यान सीखने की तुलना में इंटरनेट मीडिया की ओर अधिक है।
अवसाद से लेकर साइबर बुलिग तक में फंसे बच्चे
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 11 से 37 प्रतिशत किशोरों में इंटरनेट मीडिया की लत के लक्षण पाए गए हैं, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अध्ययन में पाया गया कि तीन से 60 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी रूप में साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं।
इस बढ़ती समस्या को देखते हुए, बाल-रोग विशेषज्ञ संगठनों ने बच्चों के लिए स्क्रीन उपयोग पर कड़ी गाइडलाइंस तय की हैं। इसके बावजूद, बच्चों और किशोरों में बढ़ती डिजिटल लत के मद्देनजर, देशभर के अस्पतालों में 'डिजिटल एडिक्शन क्लीनिक' खोली जाने लगी हैं।
तीन घंटे से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिता रहे बच्चे
लोकलसर्कल्स के हालिया सर्वे के अनुसार, 49 प्रतिशत शहरी भारतीय माता-पिता का कहना है कि उनके 9-17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे हर दिन औसतन तीन घंटे या उससे अधिक समय इंटरनेट मीडिया पर बिताते हैं। सर्वे में 19,001 माता-पिता से यह सवाल पूछा गया था कि 9-17 वर्ष के बच्चे इंटरनेट पर कितना समय बिताते हैं?
बच्चे कितना समय गुजारते हैं इंटरनेट मीडिया पर?
तीन से छह घंटे, छह घंटे, एक से तीन घंटे, लगभग एक घंटे, शायद ही कुछ देर इंटरनेट पर रहते हों, पता नहीं ।
अभिभावकों की राय, बच्चों के लिए हो सख्त पाबंदी
लोकलसर्कल्स के सर्वे में 25 प्रतिशत शहरी अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के इंटरनेट मीडिया इस्तेमाल के लिए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अनिवार्य माता-पिता की सहमति लागू करनी चाहिए।
इस सर्वे में 18,426 अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
- यह एक केंद्रीकृत आधार प्रमाणीकरण प्रणाली के जरिए किया जाना चाहिए।
- यह माता-पिता और बच्चे दोनों के आधार विवरण द्वारा किया जाना चाहिए।
- यह अभिभावक के मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए किया जाना चाहिए, आधार प्रमाणीकरण की जरूरत न हो।
- यह वीडियो के जरिए किया जाना चाहिए, जिसमें बच्चा और अभिभावक दोनों हों।
- इसे ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा किसी और तरीके से किया जाना चाहिए।
- ऐसा बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।