International Yoga day 2022 LIVE: हिमवीरों ने 17,000 फीट पर किया योग, पीएम मोदी ने दिया दुनिया को संदेश - 'योग है जीवन जीने का रास्ता '
PM Modi ने कहा कि योग व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। आज के दिन दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। योग दिवस के मौके पर भाजपा 75,000 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित करेगी।

दुनिया भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। आज के दिन दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। योग दिवस के मौके पर भाजपा 75,000 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित करेगी। पीएम के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी के सभी पदाधिकारी देश के विभिन्न जगहों पर योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शरीक होंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 185 से ज्यादा देशों ने प्राथमिक तौर पर समर्थन किया है।
International Yoga day 2022 LIVE:
देश का इतिहास, संस्कृति, धरोहर की पहचान विश्व में हो उजागर- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- आजादी के 75वें वर्ष पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश के 75 स्थानों पर जहां देश का इतिहास, संस्कृति, धरोहर की पहचान विश्व में हम लोग उजागर कर पाएं। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया है।
स्वस्थ रहने का मूल मंत्र आज दुनिया तक पहुंचा है- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने योग का संदेश दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाया है। दुनिया ने इसको दिल से अपनाया है। स्वस्थ रहने का मूल मंत्र आज दुनिया तक पहुंचा है। स्वस्थ शरीर, परिवार, समाज और सशक्त भारत के निर्माण के लिए योग करिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्टैचू ऑफ यूनिटी के सामने किया योग
Koo Appकरें योग रहें निरोग! आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्टैचू ऑफ यूनिटी से सरदार पटेल जी के सान्निध्य में योग कार्यक्रम में भाग लेकरसt उत्कृष्ट ऊर्जा का अनुभव हुआ। पूरा विश्व आज एकजुट होकर योग कर रहा है। ऋषि - मुनियों की इस अमूल्य भेंट को आप भी अपने जीवनतa में उतारें। #YogaForHumanity - Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) 21 June 2022
जम्मू-कश्मीर में 13000 फीट की ऊंचाई पर तैनात सैनिकों ने किया योग
J&K | Troops deployed at an altitude of 13000 ft, including at Amarnath holy cave, Brarimarg, Sangam, Baltal and Domel performed Yoga on #InternationalDayofYoga. It was attended by around 450 soldiers at these locations. pic.twitter.com/dPs6NinaiV
— ANI (@ANI) June 21, 2022
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरुवनंतपुरम के राजभवन में किया योग
Kerala Governor Arif Mohammed Khan participates in #InternationalDayofYoga celebrations at Raj Bhavan in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/zUDX6DkxZ5
— ANI (@ANI) June 21, 2022
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई के राजभवन में किया योग
Tamil Nadu Governor RN Ravi performs Yoga at the Raj Bhavan in Chennai, along with others, to mark the 8th #InternationalDayofYoga. Around 1000 people participated in the programme. pic.twitter.com/6I8wH5RM2o
— ANI (@ANI) June 21, 2022
दार एस सलाम में भारतीय उच्चायोग ने किया योग, 3000 से अधिक लोगों ने लिया भाग
#WATCH | High Commission of India in Dar es Salaam celebrated 8th #InternationalDayofYoga on 19th June at Uhuru Stadium in Dar es Salaam with the theme “Yoga for Humanity”. Over 3000 Yoga enthusiasts, incl approx 2000 children, participated.
— ANI (@ANI) June 21, 2022
(Source: High Commission of India) pic.twitter.com/CCcsrU2B0V
प्रशांत महासागर के बीच में भारतीय नौसेना ने किया योग
The easternmost deployed Indian Naval Warship, INS Satpura, operating near the International Dateline in the middle of the Pacific Ocean kick-started the Indian Navy’s International Day of Yoga activities by conducting the Common Yoga Protocol at sea.
— ANI (@ANI) June 21, 2022
(Source: Indian Navy) pic.twitter.com/meycZ4tvTd
बिहार के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने योग दिवस में लिया भाग
बिहार के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह नालंदा में योग दिवस समारोह में भाग लेते हुए।
Bihar | Union Minister RK Singh participates in #InternationalDayofYoga celebrations, in Nalanda. pic.twitter.com/VnoWCLXsFZ
— ANI (@ANI) June 21, 2022
तेलंगाना के केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और पीवी सिंधु ने लिया योग दिवस में भाग
तेलंगाना के केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, शटलर पीवी सिंधु और अन्य ने हैदराबाद में योग दिवस में भाग लिया।
Telangana | Union Minister G Kishan Reddy, shuttler PV Sindhu and others participate in #InternationalDayofYoga in Hyderabad. pic.twitter.com/LoLLT0fEEC
— ANI (@ANI) June 21, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया योग
Defence Minister Rajnath Singh performs Yoga on the 8th #InternationalDayofYoga
— ANI (@ANI) June 21, 2022
(Source: Rajnath Singhs Twitter account) pic.twitter.com/fHbe3UayLB
International Yoga Day: योग दुनिया को जोड़ती है: एस जयशंकर
अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि योग दुनिया को जोड़ती है। जो लोग योग करते हैं, उनके मन में शांति की भावना होती है। यहां योग करने के लिए कूटनीति से जुड़े हुए लोग और विश्वविद्यालयों से छात्र आए हैं। यह बहुत खुशी की बात है। यह शांति के पक्ष में एक भावना है, जिसे हम प्रकट कर रहे हैं।
International Yoga Day: ओम बिरला और अन्य सांसदों ने संसद परिसर में किया योग
दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य सांसदों ने योग दिवस के मौके पर परिसर में योग किया।
International Yoga Day: जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान में किया योग
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योग किया।
International Day Of Yoga: योगी सत्र समापन के बाद पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन
योग सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में उपस्थित लोगों को बधाई दी।
International Yoga Day 2022: विदेश मंत्री ने किया दिल्ली के पुराना किला में योग
भारत के विदेश मंत्री डा एस जयशंकर और विभिन्न देशों के राजनयिकों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के पुराना किला में योगाभ्यास किया।
International Day Of Yoga: मनोहर लाल खट्टर ने भी लगाए आसन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में योगाभ्यास किया।
International Yoga Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में किया योग
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में योग किया।उन्होंने कहा, योग प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। यह मानवता के लिए भारत का उपहार, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। योग मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है।
International Yoga Day 2022: भोपाल में योग कार्यक्रम में शरीक हुए शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में शरीक हुए
International Yoga Day: अरविंद केजरीावल ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में हुए शामिल
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
International Day Of Yoga: जे. पी नड्डा ने नोएडा मे किया योगाभ्यास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर 26 में योग कार्यक्रम में भाग लिया।
International Yoga Day 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया योगाभ्यास
8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
intenrnational Day Of Yoga: भूपेश बघेल ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में किया योग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योगाभ्यास किया।
International Yoga Day 2022: धर्मेंद्र प्रधान ने किया हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले में योग
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले में योगाभ्यास किया।
International Yoga Day 2022: पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस मैदान में किया योगाभ्यास
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
International Yoga Day: तनाव को हटाने का सबसे बेहतरीन उपाय है योग: पीएम मोदी
हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें शांत कर देता है, हमारी उत्पादकता को बढ़ा देता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
International Yoga Day: हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए।
International Yoga Day 2022: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में योगाभ्यास किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वाराणसी के गंगा घाट पर लोगों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी के गंगा घाट पर लोगों ने योग किया।
International Day Of Yoga 2022: पीएम मोदी ने योग को दुनिया तक पहुंचाया: सीएम योगी
अंतरारष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के राजभवन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम सब आभारी हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया तक पहुंचाया है।
International Day Of Yoga: अमृतसर के दुर्गियाना तीरथ में योग कार्यक्रम में लोग हुए
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृतसर के दुर्गियाना तीरथ के गोल बाग मैदान में लोगों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
14,500 फीट की ऊंचाई पर योग
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के हिमवीरो (जवानों) ने उत्तराखंड में 14,500 फीट की ऊंचाई पर योग किया।
16,000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों (जवानों) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड में 16,000 फीट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास का आयोजन किया।
गुवाहाटी के लाचित घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी के सामने जवानों ने किया योग
आइटीबीपी के 33 बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुवाहाटी के लाचित घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी के सामने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भारत- तिब्बत सीमा पुलिस ने लोहितपुर के एटीएस में किया योगाभ्यास
भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के हिमवीरों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के पूर्वी छोर, लोहितपुर के एटीएस में योगाभ्यास किया।
International Day Of Yoga:भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने अगल अंदाज में मना
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानो ने लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च ऊंचाई वाली हिमालय पर्वतमालाओं पर योग किया। पुलिस ने योग दिवस को अनोखे अंदाज में भी मनाया। पुलिस ने इस मौके पर गीत भी गाए।
योगी आदित्यनाथ ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके की बधाई दी। ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी प्रदेश वासियों एवं साधकों को हार्दिक बधाई!
तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम योग आज विश्व निधि बन चुका है। आइए, सभी लोग योग करें, निरोग रहें!
बाबा रामदेव ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में बच्चों के साथ किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चे और कई अन्य लोग भी शामिल हुए।
गुजरात में बनाई गई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भव्य रंगोली
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुजरात के वडोदरा में मौजूद गुजरात पब्लिक स्कूल में 40 बाय 40 फीट की रंगोली बनाई गई।
23 जून को पैंगोंग झील के किनारे किया जाएगा सबसे बड़े योग शिविर का आयोजन
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (MIMC) के संस्थापक भिक्षु संघसेना ने कहा कि वे 23 जून को पैंगोंग झील के किनारे सबसे बड़े योग शिविर का आयोजन करेंगे।
मोदी सरकार के 75 मंत्री देश की सांसकृतिक विरासत की 75 महत्वपूर्ण जगहों पर करेंगे योग
मोदी सरकार के 75 मंत्री देश की सांस्कृतिक विरासत की 75 महत्वपूरण जगहों पर योग करते दिखाई देंगे। राजनाथ सिंह कोयंबटूर में रहेंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रयम्बकेश्वर मंदिर, नासिक में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खजुराहो में रहेंगे।
पीएम मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस के मैदान में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस के मैदान में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी के साथ 15,000 अन्य लोग भी योग दिवस का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल से देख सकते हैं।
बीजेपी के सांसद- विधायक भी होंगे योग दिवस में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और पार्टी के मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के अलावा संगठन के पदाधिकाीर भी योग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दी।
योग दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को सहभागी बनने का दिया निमंत्रण
योग दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय मनीषा के आध्यात्मिक प्रसाद योग की वैश्विक पटल पर स्वीकार्यता को प्रकट करते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार मानवता के लिए योग की थीम पर आधारित होगा आइए, सभी लोग इसमें सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं।
नेपाल में योग दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश
21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर नेपाल के काठमांडू में धरहरा टावर से दिया गया योगा फार ह्यूमनिटी का संदेश।
'मानवता के लिए योग', योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने की है अपील
आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार यह आयोजन मानवता के लिए योग की थीम के तहत होगा। पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए देशवासियों से योग दिवस को सफल बनाने का निवेदन किया है।