Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक पर अंतराष्ट्रीय मीडिया ने खोली पाकिस्तान के दावे की पोल

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 09:44 PM (IST)

    बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में एक अनाम पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक बुधवार की देर रात शुरू हुई। यह करीब छह घंटे तक चली।

    नई दिल्ली, जेएनएन। बीबीसी और अलजजीरा ने गुलाम कश्मीर में सीमित सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) पर पाकिस्तान के दावे की कलई खोल दी है। पाकिस्तान इस तरह की कार्रवाई को भ्रामक बताने पर अड़ा है।

    लेकिन बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में एक अनाम पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक बुधवार की देर रात शुरू हुई। यह करीब छह घंटे तक चली। पाकिस्तान के आतंकियों ने हमले की योजना बनाई थी और इन्हें रोकने के लिए ही यह कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व से फूला सोशल मीडिया, लोगों ने कहा- थैंक्यू आर्मी

    अलजजीरा ने भी कहा है कि जहां यह सैन्य कार्रवाई की गई, वहां के लोग भी डर गए हैं। उसने सीमावर्ती इलाके के निवासी सैफुल्लाह के हवाले से रिपोर्ट की है कि जब गोलियां चलनी शुरू हुई तो आसपास के लोग डर गए। हालांकि अब कुछ नहीं हो रहा है और स्थिति सामान्य हो गई है लेकिन लोग डरे हुए हैं और वहां काफी तनाव है।

    'न्यूयार्क टाइम्स' का मानना है कि इस स्ट्राइक से पाकिस्तान परेशान हो गया है। 'वाशिंगटन पोस्ट' का कहना है कि हाल के वर्षो में पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई है।

    ब्रिटेन के 'द टेलीग्राफ' ने भी कहा है कि भारतीय जवानों ने गुलाम कश्मीर में घुसकर छह से आठ आतंकी कैंपों पर हमले किए। इन कैंपों में वे लोग थे जो घुसपैठ कर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे।

    पढ़ें- भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब क्या करेगा पाकिस्तान