Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Literacy Day 2020: देश में केरल के बाद दिल्ली की साक्षरता दर सर्वाधिक, पढ़े पूरी रिपोर्ट

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 09:47 AM (IST)

    International Literacy Day 2020साक्षरता को लेकर देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का है जहां पर 96.2 फीसद लोग साक्षर हैं। वहीं इस लिहाज से आंध्र प्रदेश देश का सबसे फिसड्डी राज्य.

    International Literacy Day 2020: देश में केरल के बाद दिल्ली की साक्षरता दर सर्वाधिक, पढ़े पूरी रिपोर्ट

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। International Literacy Day 2020 वैश्विक स्तर पर आज साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साक्षरता दर 77.7 फीसद है। ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर 73.5 फीसद, जबकि शहरी इलाके में यह आंकड़ा 87.7 फीसद है। साक्षरता को लेकर देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का है, जहां पर 96.2 फीसद लोग साक्षर हैं। वहीं इस लिहाज से आंध्र प्रदेश देश का सबसे फिसड्डी राज्य है, जहां साक्षर लोगों की संख्या महज 66.4 फीसद है। आइए जानते हैं कि साक्षरता को लेकर देश के अन्य राज्यों की क्या स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 से अधिक आयु वाले शामिल : राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे की 75वीं दौर की रिपोर्ट ‘हाउसहोल्ड सोशल कंजम्पशन: एजुकेशन इन इंडिया’ में ये बातें सामने आई हैं। जुलाई 2017 से जून 2018 के आंकड़ों के आधार पर पेश रिपोर्ट सात या सात वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के मध्य राज्यवार साक्षरता दर के बारे में बताती है।

    महिलाएं साक्षर तो प्रदर्शन अच्छा : देश में पुरुष साक्षरता दर महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है। यहां 84.7% पुरुषों के मुकाबले में 70.3% महिलाएं ही साक्षर हैं। केरल में 97.4% पुरुष और 95.2% महिलाएं साक्षर हैं। वहीं दिल्ली में 93.7% पुरुष और 82.4% महिलाएं साक्षर हैं। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में महिलाओं की साक्षरता दर बड़ा कारण है। आंध्र में पुरुष साक्षरता दर 73.5%, महिलाओं की साक्षरता दर 59.5% है। राजस्थान में 80.8% पुरुषों के मुकाबले 57.6% महिलाएं साक्षर हैं। बिहार में पुरुषों की साक्षरता दर 79.7% और महिलाओं का आंकड़ा 60.5% है।

    ऐसे हुआ सर्वे : देश के 8,097 गांवों के 64,519 ग्रामीण घरों और 6,188 ब्लॉकों के 49,238 शहरी परिवारों का नमूना सर्वेक्षण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4 फीसद ग्रामीण परिवारों और 23 फीसद शहरी परिवारों के पास कंप्यूटर है। 15-29 वर्ष की आयु के लोगों में, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 24 फीसद और शहरी क्षेत्रों में 56 फीसद लोग कंप्यूटर चलाने में सक्षम थे।