Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्मगलिंग नेटवर्क के मास्टमांइड को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी' वित्त मंत्री ने दी सख्त कदम उठाने की सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 10:54 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्मगलिंग नेटवर्क के मास्टमांइड को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार का दशकों से जो रुख दिख रहा है उसे देखते हुए इस बात की जानकारी हम सबको हैं कि इस अवैध कारोबार के पीछे कौन है।

    Hero Image
    वित्त मंत्री ने दी सख्त कदम उठाने की सलाह (Image: ANI)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वैश्विक स्तर के स्मगलिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए सरकारों के स्तर पर आपसी सहयोग जरूरी है और तभी अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को प्रवर्तन संबंधी मामलों में वैश्विक सहयोग पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीतारमण ने कहा कि अवैध व्यापार के नेटवर्क पर रोक के लिए सीमा शुल्क विभाग को आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर उस पर कार्रवाई को भी सुनिश्चित करना चाहिए।

    सम्मेलन में शामिल हुए 40 से अधिक देश 

    इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों के सीमा शुल्क के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सीतारमण ने कहा कि पिछले 50-60 सालों में अवैध कारोबार या स्मगलिंग का तरीका नहीं बदला है और अब भी मुख्य रूप से बहुमूल्य धातु, दवा, जंगल व समुद्र की सुरक्षित चीजों की स्मगलिंग हो रही है।

    अवैध कारोबार पर क्या बोलीं सीतारमण

    अवैध कारोबार के दायरे में किसी नए सेक्टर को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार का दशकों से जो रुख दिख रहा है उसे देखते हुए इस बात की जानकारी हम सबको हैं कि इस अवैध कारोबार के पीछे कौन है। हमें विश्व सीमा शुल्क संगठन के साथ मिलकर आपस में सहयोग करना चाहिए ताकि इस अवैध कारोबार के पीछे कि दिमाग का हम पर्दाफाश कर सके।

    'सभी सरकार को स्मगलिंग को रोकने के तरीके को जानना जरूरी'

    सीतारमण ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग के सचेत करने की वजह से अवैध कारोबारियों को दिक्कतें हो रही हैं और सीमा शुल्क विभाग ने स्मगलिंग होने वाली कई वस्तुओं की रिकवरी की है। उन्होंने कहा कि सभी सरकार को स्मगलिंग को रोकने के तरीके को जानना जरूरी है।

    यह भी पढ़े:  Supreme Court: छात्र की पिटाई मामले में शिक्षिका पर केस की मंजूरी पर तुरंत फैसला करे यूपी सरकार- कोर्ट

    यह भी पढ़े: गांव-गांव से आई मिट्टी की खुशबू से महका कर्तव्य पथ, PM मोदी मंगलवार को देंगे एकता का संदेश