Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम ने Teenagers की सुरक्षा के लिए AI आधारित फीचर्स लॉन्च किए, स्लीप मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:57 AM (IST)

    इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए एआइ तकनीक का सहारा लिया है। अब यह प्लेटफॉर्म यूजर्स की उम्र की पहचान कर उनके लिए कंटेंट और फीचर्स सीमित करेगा। गलत उम्र दर्ज करने पर अकाउंट स्वतः टीन अकाउंट में बदल जाएगा। संवेदनशील पोस्ट पर नियंत्रण के साथ-साथ स्क्रीन टाइम पर नोटिफिकेशन और रात में स्लीप मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम का नया एआइ फीचर किशोरों की सुरक्षा को और मजबूत करेगा।

    एपी, वॉशिंगटन। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने किशोर उम्र के बच्चों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए कदमों की घोषणा की है। वह एआइ के उपयोग से बच्चों की उम्र पर नजर रखेगा।

    इसकी मूल कंपनी मेटा ने सोमवार को बताया कि इंस्टाग्राम एआइ का उपयोग करके यह पता लगाएगा कि किशोर अपनी उम्र के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं या नहीं।

    संदेहास्पद अकाउंट पर कड़ी निगरानी

    इस बात की भी निगरानी की जाएगी कि किशोर किस तरह के कंटेट देख रहे हैं। मेटा के बयान के अनुसार, कंपनी पिछले कुछ समय से एआइ का उपयोग लोगों की उम्र का पता लगाने के लिए कर रही है। लेकिन अब यह फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म उन अकाउंट पर भी एआइ की मदद से विशेष नजर रखेगा, जिनके बारे में संदेह है कि वे किशोरों के हैं, लेकिन साइन-अप के समय जन्मतिथि गलत दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर एआइ को यह लगेगा कि कोई यूजर अपनी उम्र गलत बता रहा है तो उसका अकाउंट अपने आप टीन अकाउंट में बदल जाएगा। वयस्कों की तुलना में ऐसे अकाउंट पर ज्यादा प्रतिबंध होते हैं।

    संवेदनशील कंटेंट पर नियंत्रण और स्लीप मोड की सुविधा

    इसके अलावा संवदेनशील सामग्री जैसे मारपीट के वीडियो या कास्मेटिक प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को सीमित किया जाएगा। अगर कोई किशोर 60 मिनट से अधिक समय इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है तो उसे नोटिफिकेशन मिलेगा। यही नहीं, रात दस बजे से सुबह सात बजे तक स्लीप मोड रहेगा।

    यह भी पढ़ें: 'राक्षस को मार दिया', चेहरे पर फेंकी लाल मिर्ची और...; पति की हत्या कर पूर्व DGP की पत्नी ने किसे भेजा था मैसेज?