Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INS Mormugao: मिसाइल विध्वंसक पोत मार्मुगाव आज भारतीय नौसेना के बेड़े में होगा शामिल, जानें क्यों है खास

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 05:55 AM (IST)

    INS Mormugao आइएनएस मार्मुगाव को आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। ये निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत परिचालन तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके निर्माण में 70 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों का उपयोग किया गया है।

    Hero Image
    आइएनएस मार्मुगाव की परिचालन तैनाती आज होगी।

    मुंबई, एजेंसी। नौसेना की तरफ से आइएनएस मार्मुगाव की परिचालन तैनाती आज यानी रविवार को की जाएगी। आइएनएस मार्मुगाव के कार्यकारी अधिकारी कमांडर अंशुल शर्मा ने शनिवार को कहा कि यह निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत परिचालन तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में 70 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों का उपयोग किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े युद्धपोत बनाने की भारत की क्षमता बढ़ी

    कमांडर ने कहा कि यह पोत इस बात का प्रतीक है कि बड़े युद्धपोत बनाने की हमारी क्षमता काफी बढ़ गई है। अंशुल शर्मा ने बताया कि नौसेना ने 2011 में इस युद्धपोत के निर्माण के लिए समझौता किया था। 2016 में इसका जलावतरण किया गया। अब इस युद्धपोत को इसके सभी उपकरणों और सेंसरों के साथ नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आइएनएस मार्मुगाव को नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की सामरिक क्षमता बहुत बढ़ जाएगी।

    30 समुद्री मील से अधिक की गति पा सकता है पोत

    इस पोत की खासियत यह है कि ये पोत शक्तिशाली चार गैस टर्बाइन से गति प्राप्त करता है। इसके चलते पोत 30 समुद्री मील से अधिक की गति पा सकता है। नौसेना के अनुसार इस युद्धपोत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को देश में ही विकसित किया गया है तथा पोत में रॉकेट लॉन्चर, तारपीडो लॉन्चर और एसएडब्लू हेलीकॉप्टर की व्यवस्था है। पोत आणविक, जैविक और रासायनिक युद्ध परिस्थितियों के दौरान लड़ने में सक्षम है। मालूम हो कि भारत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दुस्साहस के मद्देनजर हिंद महासागर पर ध्यान केंद्रित करने के साथ अपनी समुद्री क्षमता को बढ़ा रहा है।

    ये भी है खासियत

    आईएनएस मोरमुगाओ की सबसे खास बात  यह है कि इसमें ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी मिसाइलें मौजूद है। इसके अंदर इस्राइल का रडार एमएफ-स्टार भी लगाया गया है, जो हवा में ही लंबी दूरी के लक्ष्य का पता लगा लेता है। 127 मिलीमीटर गन से लैस होने के कारण मोरमुगाओ 300 किमी दूर से लक्ष्य को भेद सकता है।

    यह भी पढ़ें- स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

    यह भी पढ़ें- Fact Check : अंग्रेजी अखबार पढ़ते राहुल गांधी की तस्वीर एक बार फिर दुष्प्रचार की मंशा से हो रही वायरल