तेज बारिश के कारण इंदौर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बारिश के कारण बिजलपुर इलाके में निर्माणाधीन पानी की टंकी की दीवार गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जिससे इलाके में शोक की लहर है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिला है। शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिव सिटी में पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। इस दौरान निर्माणाधीन टंकी की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत कुल तीन लोगों को मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
बता दें कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को दोपहर 12.30 बजे हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।