Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर हादसे में 1 और घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई तीन; बेकाबू ट्रक ने मारी थी टक्कर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:05 AM (IST)

    इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों में से एक महेश खतवासे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं और एसीएस आज दोपहर को जांच के लिए पहुंचेंगे। पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    इंदौर ट्रक हादसे में एक और व्यक्ति की मौत। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। बीती रात मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलाने वाला हादसा देखने को मिला। तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक आगे बढ़ा, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल थे। वहीं, अब एक और घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक का नाम महेश खतवासे है, जिसे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक और व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे के जांच के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में ACS आज दोपहर को जांच के लिए पहुंचेंगे।

    ट्रक ने मारी थी टक्कर

    यह हादसा सोमवार की रात इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला। एक तेज रफ्तार ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की तरफ जा रहा था, तभी ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और रास्ते में मौजूद कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए लोगों को रौंदता चला गया।

    अब तक 3 की मौत

    टक्कर के दौरान एक स्कूटर ट्रक में फंस गया था। ऐसे में कुछ दूर जाकर ट्रक में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- कोलकाता: रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, 2 घंटे तक ठप रही ट्रेनों की आवाजाही