Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मामले, अब तक 8,000 से ज्यादा लोग हुए संक्रमण के शिकार

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 04:42 PM (IST)

    पिछले 24 घंटों में 2060 सैंपलों का परीक्षण किया गया और इनमें से 157 लोगों के सैपलों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है।

    इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मामले, अब तक 8,000 से ज्यादा लोग हुए संक्रमण के शिकार

    इंदौर, पीटीआई। इंदौर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। ताजा मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8,014 तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक महीने में प्रतिबंधों में ढील के बाद, राज्य के औद्योगिक केंद्र में COVID-19 के मामलों में तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में 2,060 सैंपलों का परीक्षण किया गया और जिनमें से 157 लोगों के सैपलों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया ने कहा कि इसके साथ, इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,014 हो गई है।

    उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में इस महामारी के कारण 325 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 5,729 लोग ठीक हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यहां 27 जुलाई को COVID-19 मामलों की संख्या 7,000 का आंकड़ा पार कर गई थी और पिछले 10 दिनों में लगभग 1,000 नए मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन धीरे-धीरे सामान्य जीवन को बहाल करने के लिए विभिन्न सामाजिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील दे रहा है।

    कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे शिवराज

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना से जंग जीतकर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर लौट आए। इस दौरान पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद शिवराज को 25 जुलाई को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 11 दिन बाद घर लौटने पर सीएम का उनके परिवार और सीएम हाउस के कर्मचारियों ने खास स्वागत किया। उनके बेटे कार्तिकेय चौहान ने घर में उनके प्रवेश का वीडियो शेयर कर लिखा है ' वेलकम होम टाइगर'।