सोनम के परिवार ने लौटाई शादी में मिली ज्वेलरी, लेकिन दहेज वापस लेने से किया इनकार; पिता ने बताई ये वजह
इंदौर में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम द्वारा हत्या के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद से आभूषण वापस ले लिए हैं। ये आभूषण सोनम के लिए उसकी पसंद से बनवाए गए थे। गोविंद ने राजा को दिए गए कार और अन्य सामान को वापस लेने से इनकार कर दिया।

जेएनएन, इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद से आभूषण वापस ले लिए है। राजा के परिवार ने सोनम (बहू) के लिए उसकी पसंद से ही शादी में आभूषण बनवाए थे। इसकी बाकायदा राजेंद्रनगर थाने में लिखापढ़ी भी करवाई गई है।
हालांकि गोविंद ने राजा को दी कार, वाशिंग मशीन, फ्रीज लेने से इनकार कर दिया है। सहकार नगर (केट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी की गोविंदनगर (खारचा) निवासी सोनम से 11 मई को शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए और सोनम ने आकाश, आनंद व विशाल उर्फ विक्की के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी।
शिलांग सेंट्रल जेल में बंद हैं आरोपी
सभी आरोपी शिलांग की सेंट्रल जेल में बंद है। विपिन के मुताबिक सोनम से उनका कोई रिश्ता नहीं रहा। उन्होंने बहू मान कर उसकी पसंद से सोना-चांदी के आभूषण बनवाए थे। कुछ दिनों पूर्व गोविंद से कहा था कि वह शादी में चढ़ाए आभूषण लौटा दे। गोविंद ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया।
कभी चाबी न मिलने का बहाना बनाया तो कभी कहा कि वह माता-पिता से पूछकर बताएगा। विपिन ने इसकी राजेंद्रनगर थाने में शिकायत कर दी। कॉल न उठाने पर उसने पुलिस से कॉल लगवाया और गोविंद को थाने तलब किया। गोविंद रघुवंशी समाज के पदाधिकारी और पिता देवी सिंह के साथ पहुंचा और उनकी मौजूदगी में सोने का हार, रानी हार, टीका, चूड़ियां, पायल, बिछुड़ी व अंगूठी लौटा दी।
सोनम के भाई ने नहीं मांगी कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान
गोविंद ने कहा उसने भी शादी में कार और वाशिंग मशीन, फ्रीज व अन्य सामान उपहार स्वरुप दिए थे। लेकिन उसने सामान वापस लेने से इनकार कर दिया। देवी सिंह ने कहा सामान बेटी को कन्यादान के रुप में दिया था। वह हम कभी नहीं लेंगे।
कार 4 लाख रुपये जमा करवा कर फायनेंस करवाई थी। विपिन ने कहा कार राजा के नाम से है और उसकी किस्तें वह भरता है। विपिन के मुताबिक आभूषणों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। मंगलसूत्र, पायल, बिछुड़ी और अंगूठी शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स थाने में जब्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।