Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी बेटी बेगुनाह है, मेघालय पुलिस फंसा रही', सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर पिता बोले- 'मैं अमित शाह से मिलूंगा और...

    इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में सोनम (Sonam Raghuvanshi) की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता देवी सिंह ने पुलिस पर झूठे आरोप लगाए हैं। देवी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए मेघालय पुलिस पर मनगढ़ंत कहानियां बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर पिता का बयान

    एएनआई, नई दिल्ली। इंदौर (Indore Couple Case) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता देवी सिंह का बयान आया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया है और कहा कि पुलिस उनके बेटी को लेकर झूठे दावे कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के पिता देवी सिंह कहते हैं, मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है। वह अपने पति को नहीं मार कर सकती।

    देवी सिंह ने आगे कहा, 

    उनकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है। मेघालय सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी (अपने पति को मारना)? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची।

    'सलाखों के पीछे होंगे सभी अधिकारी'

    सोनम के पिता ने आगे कहा, 'उसे मेघालय में गिरफ्तार नहीं किया गया। हम मध्य प्रदेश के सीएम और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करने की सोच रहे थे। मेघालय पुलिस कहानियां गढ़ रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दीजिए, पुलिस स्टेशन (मेघालय में) के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।'

    17 दिन से लापता थी सोनम

    मेघालय से 17 दिनों से लापता सोनम गाजीपुर में नंदगंज में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि सोनम ने पहले अपने घरवालों को इसकी सूचना दी और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस से हमें पता चला। फिलहाल हमने उसे नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टाप सेंटर में रखा है और पूछताछ की जा रही है।

    सोनम और इंदौर के रहने वाले उसके पति राजा रघुवंशी 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को मिला था। सोनम तबसे लापता थी।

    रात 1 बजे चाय के ढाबे पर पहुंची सोनम

    सोनम नंदगंज के काशी चाय जायका ढाबा पर रात में करीब एक बजे पहुंची थी। ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया कि वह पैदल आई थी। उसने मोबाइल फोन मांगा और भाई से बात की और फिर रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई ने साहिल से गाजीपुर में ढाबे का पता पूछा। इसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को अपने साथ लेती गई।

    यह भी पढ़ें: मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा, सोनम ने ही पति को मरवाया; यूपी के गाजीपुर में किया सरेंडर