Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'मेरे करीब मत आना...', मायके से ही हनीमून पर गई थी सोनम; पति राजा रघुवंशी के सामने रखी थी अजीब शर्त

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का वैवाहिक जीवन त्रासदियों से भरा रहा। शादी के तीन दिन बाद उनकी पत्नी सोनम मायके चली गईं और फिर हनीमून के लिए रवाना हुईं। सोनम ने राजा से कामाख्या मंदिर के दर्शन तक शारीरिक संबंध न बनाने का वचन लिया था। राजा केवल असम तक जाना चाहते थे लेकिन सोनम उन्हें मेघालय तक ले गईं।

    Hero Image
    पिछले महीने राजा की शादी सोनम रघुवंशी से हुई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की जिंदगी शादी के बाद से ही त्रासदियों का गुलदस्ता बन चुकी थी। पिछले महीने राजा की शादी सोनम रघुवंशी से हुई।

    शादी के तीन दिन के बाद ही सोनम (Indore Couple Case) अपने मायके चली गई और फिर मायके से ही हनीमून के लिए निकल गई। वह हनीमून ट्रिप जाने के लिए राजा से इंदौर एयरपोर्ट पर ही मिली। लेकिन इससे पहले उसने राजा से ऐसा वचन ले लिया था, जिससे राजा शादीशुदा होते हुए भी सोनम से दूर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद से दूर रहने के लिए रखी दी थी शर्त

    मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनम ने शादी के बाद ही राजा को खुद के करीब नहीं आने दिया। सोनम ने शादी के पहले ही पति राजा रघुवंशी से कहा था कि मैंने मान ले और रखी है। कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद ही हम पति-पत्नी जैसे रहेंगे।

    राजा के करीबी दोस्त अभिषेक ने बताया कि राजा सिर्फ असम तक जाना चाहता था, ताकि सोनम की मान पूरी हो जाए, लेकिन वह उसे जबरदस्ती मेघालय तक ले गई।

    राजा को खाई में धक्का देना चाहती थी सोनम

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम ने सोचा था कि अगर किसी तरह राजा बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी। इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया।

    राजा की मौत के बाद सोनम राज कुशवाहा के साथ कहीं बाहर शिफ्ट होने की तैयारी में थी। सोनम चेरापूंजी में किसी ऐसी ही ऊंचाई वाली जगह की तलाश में थी, जहां से राजा को धक्का देना आसान हो।

    यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी केस में एक और शख्स की एंट्री, कौन है जितेंद्र रघुवंशी; सामने आया हवाला कनेक्शन