Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 08:54 AM (IST)

    इंदिरा गांधी का सक्रिय राजनीति में आना काफी बाद में हुआ। वह अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद राजनीति में आईं। उन्‍हें 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

    आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत की आयरन लेडी और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्‍थल' पर जाकर श्रद्धाजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि।' वहीं कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट में लिखा, 'हम उस ऊर्जस्वी नेता इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं, जो भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री और 1999 की 'मिलेनियम ऑफ द वुमेन' थी।'

    बता दें कि इंदिरा गांधी का सक्रिय राजनीति में आना काफी बाद में हुआ। वह अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद राजनीति में आईं। उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला था। इसके बाद शास्त्री जी के निधन पर वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गईं। इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: इतिहास के झरोखे से सरदार पटेल का नाम मिटाने का प्रयास हुआ- पीएम मोदी