Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turkish Airlines से डील पर अल्टीमेटम के बाद IndiGo का बड़ा फैसला, 30 विमानों को खरीदने का ऑर्डर

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    IndiGo Airlines इंडिगो ने डेल्टा एयरलाइंस एयर फ्रांस-केएलएम और वर्जिन अटलांटिक के साथ साझेदारी की है जिससे भारत यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इंडिगो ने एयरबस ए350 विमानों की 30 यूनिट खरीदने का भी फैसला किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

    Hero Image
    एयरबस ए350 प्लेन की 30 यूनिट खरीदने का फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, नई दिल्ली। इंडिगो ने डेल्टा एयरलाइंस, एयर फ्रांस केएलएम और वर्जिन अटलांटिक के साथ इंडस्ट्री लीडिंग पार्टनरशिप की घोषणा की है। ये पार्टनरशिप भारत को यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के साथ जोड़ने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं इंडिगो ने एयरबस ए350 प्लेन की 30 यूनिट खरीदने का भी फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इंडिगो का डोमेस्टिक नेटवर्क बेहद मजबूत है। इसमें नॉर्थ अमेरिका और ट्रान्साटलांटिक में डेल्टा एयरलाइंस की मजबूत पकड़, उत्तरी अमेरिका में एयर फ्रांस-केएलएम की व्यापक पहुंच और वर्जिन अटलांटिक की उपस्थिति से यात्रियों को काफी बेहतर सुविधा मिलेगी।

    भारत के एविएशन मार्केट पर नजर

    इन एयरलाइंस का फोकस अमेरिका, कनाडा और यूरोप से भारत के शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने हुए इंटरनेशनल ट्रिप्स की बढ़ती मांग को पूरा करने पर है। बता दें कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ एविएशन मार्केट है।

    इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, 'इंडिगो ने 2030 तक वैश्विक एयरलाइन बनने की महत्वाकांक्षी यात्रा शुरू की है। ये पार्टनरशिप कॉमर्शियर साझेदारी, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और इनोवेशन को आगे बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर है।'

    एयरलाइंस के सीईओ ने जताई खुशी

    • डेल्टा एयर लाइन्स के सीईओ एड बैस्टियन ने पार्टनरशिप को यात्राओं के लिए कनेक्टेड, अधिक समावेशी और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में पहल बताया। उन्होंने कहा कि अपनी ताकतों को मिलाकर हम बेजोड़ कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करने में सक्षम होंगे। बैस्टियन ने भारत से यूएस तक डेल्टा एयरलाइंस की सीधी सेवा फिर से शुरू करने की भी बात कही।
    • एयर फ्रांस-केएलएम के सीईओ बेंजामिन स्मिथ ने कहा कि "हमें इंडिगो के साथ अपनी मौजूदा साझेदारी का विस्तार करने में खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत एयर फ्रांस-केएलएम के लिए एक रणनीतिक बाजार है, जहां हमारी मजबूत और ऐतिहासिक उपस्थिति है, जिसे जल्द ही बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'तुर्किए एयरलाइंस के साथ खत्म करो संबंध', IndiGo को सरकार ने दिया अल्टीमेटम; 3 महीने में करना होगा ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner