Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डायबिटीज के मरीजों को शुगर वाला खाना परोसा, एविएशन मिनिस्टर कर क्या रही है?' Indigo के साथ महिला पैसेंजर का बुरा अनुभव; खूब लताड़ा

    Updated: Tue, 14 May 2024 11:34 AM (IST)

    हाल ही में स्वाती सिंह नाम की एक महिला से जुड़ी ऐसी ही एक घटना सामने आईजिसे इंडिगो के साथ यात्रा करते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महिला पैसेंजर ने एयरलाइन स्टाफ पर डायबिटीज यात्रियों को शुगर वाला खाना खिलाने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। स्वाती 10 मई को भारत से सिएटल जा रही थी। उन्होंने X पर इंडिगो के साथ अपना बुरा अनुभव साझा किया।

    Hero Image
    Indigo के साथ महिला पैसेंजर का बुरा अनुभव; खूब लताड़ा (Image: ANI)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी पैसा खर्च करने और एडवांस बुकिंग कराने के बाद एक सहज और सुखद हवाई यात्रा की उम्मीद में रहते है। हालांकि, इन दिनों ऐसे मामले सुनने और देखने को मिल रहे कि कैसे हवाई यात्रा में यात्रियों को दिक्कतों और तनाव का सामना करना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में स्वाती सिंह नाम की एक महिला से जुड़ी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसे इंडिगो के साथ यात्रा करते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महिला पैसेंजर ने एयरलाइन स्टाफ पर डायबिटीज यात्रियों को शुगर वाला खाना खिलाने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। 

    पहले कैंसिल हुई फ्लाइट, अगले दिन 6 घंटे लेट

    दरअसल, स्वाती 10 मई को भारत से सिएटल जा रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिगो के साथ अपना बुरा अनुभव साझा किया और लिखा, 'एक दिन पहले मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिससे मुझे काफी नुकसान हुआ। अगले दिन दोपहर 3 बजे फ्लाइट मिलने वाली थी, लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण रात के 9 बजे एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर मुझे 6 घंटे तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा।'

    डायबिटीज यात्रियों को शुगर वाला खाना

    स्वाती ने आगे लिखा कि, 'इंडिगो की उड़ान रद्द होने के मुझे डॉलर का नुकसान हुआ और इस पर एयरलाइन मैनेजर का जवाब था- मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। भारत के उड्डयन मंत्री क्या कर रहे हैं?' उन्होंने इंडिगो पर आरोप लगाया कि दोपहर 3 से रात 9:40 के बीच किसी ने हमसे एक गिलास पानी तक नहीं पूछा, वे खराब क्वालिटी का खान परोस रहे हैं। जब आम आदमी परेशान है तो विमानन मंत्रालय इंडिगो एयरलाइंस जैसे बड़े निगमों पर जुर्माना क्यों नहीं लगा रहा है?'

    हम इंडिगो के चेयरमैन से करेंगे शिकायत

    स्वाती सिंह ने एयरलाइन स्टाफ और एक बुजुर्ग यात्री के बीच बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया। महिला क्लिप में कहती है, 'हम कल दोपहर से परेशान हैं। हमें जो जरूरी काम करना था वह नहीं हो सका। हम दिल्ली में इंडिगो के चेयरमैन से शिकायत करेंगे।'

    महिला यात्री की शिकायत के बाद एयरलाइन कंपनी ने सिंह की पोस्ट का जवाब दिया। इंडिगो के आधिकारिक अकाउंट में कहा गया है, 'मैम, यह वह अनुभव नहीं है जो हम अपने ग्राहकों को प्रदान करना चाहते हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है। कृपया अपना पीएनआर डीएम के माध्यम से हमारे साथ साझा करें ताकि हम इसे तुरंत जांच सकें और आपकी मदद की जाएगी।' बता दें कि स्वाती के इस पोस्ट पर ऑनलाइन बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में आज से गर्मी दिखाएगी तेवर, यहां होगी झमाझम बारिश; IMD का अलर्ट

    यह भी पढ़ें: सिद्दरमैया ने कर्नाटक सरकार गिराने के दावे को किया खारिज, CM शिंदे ने महाराष्ट्र दोहराने की कही थी बात