Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में हादसा होते-होते बचा... इंडिगो विमान के इंजन में अचानक लग गई आग, पायलट ने दी 'मेडे' कॉल

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    अहमदाबाद में इंडिगो की दीव जाने वाली फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। विमान में 60 यात्री थे। पायलट ने तुरंत एटीसी को मेडे कॉल किया और टेकऑफ रोक दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और फ्लाइट रद्द कर दी गई। इंडिगो के प्रवक्ता ने तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द करने की बात कही

    Hero Image
    आग लगने की जानकारी मिलते ही पायलट ने एटीसी को 'मेडे' की कॉल दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में दीव के लिए टेकऑफ करने जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन अचानक आग लग गई। प्लेन में कुल 60 यात्री सवार थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही पायलट ने एटीसी को 'मेडे' की कॉल दी और प्लेन को टेकऑफ करने से रोक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित उतार लिया गया और फ्लाइट रद कर दी गई। हालांकि इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद फ्लाइट रद की गई। यह फ्लाइट ATR76 थी, जिसे सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करना था।

    रनवे पर रोल कर रहा था विमान

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में एटीसी के क्लिरेंस मिलने के बाद रवने पर रोल करना शुरू ही किया था। इस रोलिंग के बाद प्लेन टेकऑफ कर जाता है। लेकिन तभी फ्लाइट के इंजन में आग लग गई और पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे की कॉल दी।

    इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को खाली कराया गया। इंडिगो के प्रवक्ता के मुताबिक, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन करते हुए पायलट ने अधिकारियों को जानकारी और प्लेन को वापस से 'बे' में भेज दिया गया है। इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट को ऑपरेशन में लाने से पहले आवश्यक जांच और मेंटेनेंस किया जाएगा।

    एयरलाइन ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और उन्हें रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराकर दूसरी फ्लाइट से रवाना करने या फुल रिफंड की पेशकश की है। इसके पहले सोमवार को गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में भी लैंडिंग से पहले तकनीकी दिक्कत आई थी। हालांकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया था।

    यह भी पढ़ें- Indigo Flight: 140 यात्रियों को लेकर जा रहा था विमान, गियर हुआ फेल; इंदौर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग